iOS 18 Features List: नए ओएस से कितना बदल जाएगा आपका आईफोन? ये फीचर्स मचाएंगे धमाल

2023 में iOS17 को आईफोन यूजर्स के लिए पेश किया गया था और अब हर किसी को एपल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS18 का इंतजार है. एपल ने अब तक आईओएस 18 से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन iOS18 में मिलने वाले फीचर्स को लेकर डिटेल्स लीक होने लगी हैं.
हर किसी की जुबां पर बस यही सवाल है कि आखिर कब तक नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS18 से पर्दा उठेगा और कब तक आईफोन में नया ओएस मिलने लगेगा? आज हम आप लोगों को आईओएस18 में मिलने वाले संभावित फीचर्स, लॉन्च डेट और कम्बैटिबल डिवाइस जैसे जरूरी सवालों के जवाब देंगे.
आई ट्रैकिंग फीचर
एपल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में इस फीचर को शामिल किया जा सकता है. आई ट्रैकिंग फीचर फोन के फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल कर आंखों के मूवमेंट से ऐप्स को नेविगेट करने में मदद करेगा.
AI Emoji
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने इस बात की जानकारी दी है कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम में आईफोन यूजर्स को कंपनी की तरफ से एआई जेनरेटेड इमोजी फीचर का सपोर्ट मिलेगा.
होम स्क्रीन मेकओवर
जिस तरह से अभी एंड्रॉयड यूजर्स होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर पाते हैं, ठीक उसी तरह से नए आईओएस 18 के साथ आईफोन यूजर्स भी होम स्क्रीन का मेकओवर कर पाएंगे. इसका मतलब अपने हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे.
AI फीचर्स जीतेंगे दिल
एपल नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एक नहीं बल्कि कई एआई फीचर्स को जोड़ने की तैयारी में है. इसमें फोटो रीटचिंग, वॉयस मैमो ट्रांसक्रिप्शन और ऑटो जेनरेटेड इमोजी शामिल है.
अपडेट होंगे ये फीचर्स
iOS 18 के साथ सफारी, फोटोज, मैप्स जैसे फीचर्स को भी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया जाएगा. नए लुक के साथ सफारी में बेहतर ब्राउजिंग के लिए नए टूल्स मिलेंगे.
iOS 18 Launch: कब तक रोलआउट होगा नया ओएस?
10 जून 2024 को आयोजित एपल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान नए ऑपरेटिंग सिस्टम से पर्दा उठाया जा सकता है. डेवलपर टेस्टिंग के बाद नए सॉफ्टवेयर की पब्लिक बीटा टेस्टिंग जुलाई से शुरू हो सकती है और नए आईफोन के साथ आईओएस 18 को भी रोलआउट किया जा सकता है.
iOS 18 Compatible Devices: इन मॉडल्स को करेगा सपोर्ट
जैसा कि हमने आपको बताया एपल ने फिलहाल नए ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम iPhone XR और इससे ऊपर के मॉडल्स को सपोर्ट करेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *