iPad से लैस होगा एपल का रोबोट, घरेलू कामों में करेगा मदद

एपल समय-समय पर अपने इनोवेशन से सभी को चौकाता रहता है. अब एक बार फिर एपल सभी को अपने रोबोट से चौकाने वाली है. एपल का ये रोबोट उसकी लेटेस्ट डिवाइस से लैस होगा. साथ ही इसकी मदद से आप घर के कई ऐसे काम को कर सकेंगे, जिनको करने में आपको काफी मुश्किल होती है.
कैसे काम करेगा एपल का रोबोट?
पॉपुलर टेक कंपनी एपल एक नई होम डिवाइस बनाने पर काम कर रही है. दरअसल कंपनी एक होम रोबोट पर काम कर रही है. इस होम रोबोट में आईपैड जैसा डिस्प्ले और रोबोटिक आर्म्स होंगे. जे 595 कोड नाम वाले इस प्रोजेक्ट को 2022 में हरी झंडी दिखाई गई थी. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य एक स्मार्ट होम कमांड सेंटर बनाना है.
इसकी मदद से आप अपने सभी स्मार्ट डिवाइस को संचालित कर सकेंगे, वीडियो कॉल कर सकेंगे और यहां तक कि अपने घर पर दूर से निगरानी भी रख सकेंगे. डिवाइस को मुख्य रूप से सिरी और अपकमिंग एपल इंटेलिजेंस फीचर्स का उपयोग कर कंट्रोल किया जा सकेगा. यह वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन की रिपोजिशनिंग करके ‘लुक एट मी’ जैसे वॉयस कमांड का जवाब दे सकता है.
कब लॉन्च होगा एपल का होम रोबोट?
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एपल में सैकड़ों लोगों की एक टीम इस डिवाइस को डेवलप कर रही है. यह डिवाइस एक बड़ी स्क्रीन को झुकाने और घुमाने के लिए एक्ट्यूएटर का उपयोग करती है. इस प्रोडक्ट को एपल द्वारा अमेजन के इको शो 10 और मेटा के बंद हो चुके पोर्टल का जवाब माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह रोबोट 2027 तक लांच हो सकता है.
क्या होगी एपल होम रोबोट की कीमत?
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार एपल के होम रोबोट की प्राइस 84 लाख रुपए के आसपास हो सकती है. इस होम रोबोट को पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद इसे यूरोप और एशिया के देशों में लॉन्च किया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *