iPhone के ये फीचर काम कर देंगे आसान, जल्दी से करलें एक्टिव
जो लोग एंड्रॉयड से आईफोन पर स्विच करते हैं उनके लिए कई परेशानियां आती है. उन्हें कुछ फीचर्स या शॉर्टकट्स के बारे में जानकारी नहीं होती है. जिसकी वजह से वो आईफोन में मिलने वाले खआस फीचर्स का फायदा नहीं उठा पाते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से है या पहले से आईफोन यूजर रहे हैं तो भी इन फीचर्स के बारे में जान सकते हैं. ये फीचर आपका काफी आसान कर सकते हैं. इसके अलावा इनसे आपके टाइम की भी बचत होगी.
पावर सेविंग मोड
अपने फोन की बैटरी लाइफ लंबी रखने के लिए फोन को 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करें. इसके अलावा अपने फोन में लो-पावर मोड को इनेबल कर सकते हैं.
एपल आईफोन में बैटरी लाइफ एक्सटेंड करने के लिए लो पावर मोड फीचर देता है. आप आईफोन की बैटरी कम होने पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
जब फोन में 20 प्रतिशत बैटरी होती है तो आपको रिमाइंडर कि सुविधा भी मिलती है. इस फीचर को इनेबल करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं, इसके बाद बैटरी के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां इस ऑप्शन को इनेबल करें. फोन चार्ज हो जाने के बाद ये मोड खुद स्विच ऑफ हो जाता है.
Emergency SOS फीचर करें एक्टिव
इमरजेंसी SOS फीचर की मदद से आप किसी इमरजेंसी सिचुएशन में अपने इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को इन्फॉर्म कर सकते हैं. ये फीचर आपकी लोकेशन इमरजेंसी सर्विस के साथ शेयर कर देता है. भारत में साइड बटन को तीन बार जल्दी से दबाने पर आप इमरजेंसी सर्विस से बात कर सकते हैं.
खुद क्रिएट करें शॉर्टकट
शॉर्टकट ऐप में काफी सारे बिल्ट-इन शॉर्टकट मिलते हैं, लेकिन आप खुद भी नए शॉर्टकट क्रिएट कर सकते हैं. शॉर्टकट बनाने के लिए सबसे पहले शॉर्टकट ऐप ओपन करें. अब न्यू शॉर्टकट के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आप उन कामों को ऐड कर सकते हैं जिन्हें आप ऑटोमैटिकली करना चाहते हैं.
शॉर्टकट के जरिए आप ईमेल को ऑटोमैटिकली कैटेगराइज कर सकते हैं. इसके अलावा टाइटल, प्रोजेक्ट को ट्रैक करना या टास्क पूरा करने का भी रिमाइंड कराता है. शॉर्टकट में इन सबकी आपको नोटिफिकेशन रिसीव करने जैसी सुविधा मिलती है.