iPhone में सबसे पहले आती हैं ये दिक्कतें, रिपेयरिंग का खर्चा भी ज्यादा

आईफोन आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है, पहले की तुलना में अब ज्यादातर लोगों के हाथों में आपको आईफोन देखने को मिल सकता है. ये ईएमआई, सेकेंड हैंड और एक्सचेंज ऑफर का बेनिफिट मिलने के वजह से भी हो सकता है. बहरहाल जो आईफोन लंबे समय से चला रहा है वो इसके नुकसान से अच्छी तरह से वाकिफ है, लेकिन जिन लोगों के पास आईफोन नहीं है वो एक बार तो आईफोन खरीदने का सोचते ही हैं. इसलिए आज हम आपको आईफोन में सबसे ज्यादा आने वाली परेशानियों के बारे में बताएंगे. इन दिक्कतों को ठीक कराने में मोटा खर्चा होता है.
iPhone में सबसे पहले खराब होती हैं ये चीजें
आईफोन जब नया होता है तो वो काफी अच्छा चलता है लेकिन एक समय के बाद उसमें दिक्कतें आना शउरू हो जाती हैं. एक-दो साल सही चलने के बाद आईफोन में कुछ ऐसे इशू आने लगते हैं जिन्हें नजअंदाज नहीं किया जा सकता है. इसमें सबसे पहली समस्या बैटरी और स्टोरेज, हीटिंग, फेस आईडी, डेप्थ कैमरा और चार्जिंग इशू शामिल हैं. इन चीजों को आपको ठीक कराना ही पड़ता है, नहीं तो ये फोन आपको आधे दिन में ही धोखा दे देता है.
इस बात को आप ऐसे समझिए- अगर आप आईफोन को फुल चार्ज कर के घर से निकले हैं, कुछ देर बाद आपके पास कोई वीडियो कॉल आ जाता है और आप 20 मिनट से ज्यादा बात कर लेते हैं तो आपकी बैटरी 100% से कब 60-70% पर आ जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा. फोन गर्म हो जाएगा वो अलग, वहीं अगर आप थोड़ी बहुत देर के लिए कैमरा यूज करते हैं तो वो 20-30% और कम हो जाएगी. अगर वीडियो-फोटो आप धूप में शूट कर रहे हैं तो फोन इतना गर्म हो जाता है कि आप उसे हाथ में पकड़ते टाइम इरीटेट हो सकते हैं.
दिक्कत से छुटकारा पाने में खर्चा ज्यादा

बैटरी की समस्या आती है तो आप बार-बार फोन को चार्ज लगाते हैं जिसकी वजह से बैटरी और ज्यादा खराब होने लगती है, इसे ठीक कराने में आपका मोटा खर्च आता है.
स्टोरेज की समस्या ज्यादा तब आती है जब आप फोटो-वीडियोहॉलिक होते हैं, दरअसल आईफोन में एक फोटो या वीडियो भी ज्यादा GB और Mb की होती हैं, जिससे स्टोरेज जल्दी-जल्दी भरने लगता है. इससे छुटकारा पाने के लिए आपको अलग से क्लाउड स्टोरेज खरीदना पड़ता है.
कई बार आईफोन एक बार में फेस आईडी नहीं लेता है, इसे ठीक कराने के लिए आपको एपल स्टोर जाना पड़ता है.

यूजर्स को है ये शिकायत
दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट तानिया लांबा से जब हमने इस बारे में बात कि तो उन्होंन बाताया कि वो 2 साल से आईफोन इस्तेमाल कर रही हैं, उनका कहना है कि, नॉर्मली सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद फोन बढ़िया चलने लगता है बग्स ठीक हो जाते हैं. लेकिन आईफोन को जब आप अपडेट करते हैं तो समय के साथ उसका कैमरा वैसा नहीं रहता है जैसा नया था तब काम करता था.
वहीं ग्रफिक डिजाइनर दीपक पाल से जब हमने हीटिंग इशू पर बात की तो उनका कहना था कि आईफोन में लगातार वीडियो एडिटिंग या ट्रेडिंग ऐप्लिकिशेन चला लेते हैं तो वो काफी गर्म हो जाता है.
आईफोन के साथ एंड्रॉयड
अगर आप आईफोन के साथ एक एंड्रॉयड फोन रखते हैं तो शायद आईफोन की बैटरी और स्टोरेज आपका साथ लंबे समय तक निभाए. इससे आईफोन का इस्तेमाल हर छोटे-बड़े काम के लिए करने के बजाय एंड्रॉयड वो सब झेल लेता है. इससे आईफोन की बैटरी बची रहत है. लेकिन इतना महंगा फोन खरीदने के बाद अगर एक और फोन कैरी करना पड़े तो परेशानी आती ही है. हर कोई दो फोन कैरी नहीं कर पाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *