iPhone से परेशान होकर Android फोन में कर रहे स्विच? ऐसे करें पूरा डेटा ट्रांसफर

अक्सर लोग एंड्रॉयड से आईफोन में स्विच करते हैं, लेकिन कुछ लोग आईफोन चलाकर एक समय के बाद उब जाते हैं. ऐसे में वो आईफोन से एंड्रॉयड में स्विच करने का फैसला कर लेते हैं. बहरहाल आईफोन से एंड्रॉयड में स्विच करने के पीछे लोगों की अपनी कई वजहें हो सकती हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी आईफोन से स्विच करके एंड्रॉयड की तरफ रुख कर रहे हैं तो अपना पूरा डेटा कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
एंड्रॉयड से आईफोन में डेटा ट्रांसफर करने का प्रोसेस ज्यादातर लोगों को पता होता है. लेकिन आईफोन से एंड्रॉयड में डेटा ट्रांसफर करने का तरीका कम लोग जानते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो जल्दी से दोनों फोन उठाओ और ये प्रोसेस फॉलो करो.
MobileTrans करेगा आपकी मदद
मोबाइल ट्रांस ऐप iOS से एंड्रॉयड फोन में डेटा ट्रांसफर करने के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. ये एक क्लिक में दो डिवाइस के बीच डेटा ट्रांसफर कर सकता है. इसके लिए अपने लैपटॉप में ट्रांस MobileTrans ऐप इंस्टॉल करें. इसके बाद दोनों डिवाइस को लैपटॉप से कनेक्ट करें और फोन ट्रांसफर ऑप्शन पर जाएं. फोन ट्रांसफर ऑप्शन में आपको फोन टू फोन का ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें. इसके बाद वो फाइल सलेक्ट करें जिसे ट्रांसफर करना चाहते हैं और स्टार्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें. कुछ मिनटों में डेटा ट्रांसफर हो जाएगा.
Google Drive के जरिए डेटा ट्रंसफर
गूगल ड्राइव से iOS के डेटा को एंड्रॉयड पर आसानी से ट्रांसफर किया सकता है. आप अपने आईफोन के डेटा को गूगल ड्राइव में सेव करने के बाद उसे अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर डाउनलोड करके रख सकते हैं. इसके लिए आप गूगल ड्राइव स्टोरेज को एक बार चेक जरूर करलें कि आपके ड्राइव में स्पेस कितना है.
Samsung Smart Switch
सैमसंग स्मार्ट स्विच ऐप वायरलेस डेटा ट्रांसफर ऐप है. इसके जरिए आईफोन से एंड्रॉयड में डेटा को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता हैं. ये एक फ्री ऐप है, इसे यूज करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है. इसके लिए आपको USB केबल से दोनों डिवाइस को कनेक्ट करना है. इसके बाद आप कांटेक्ट, डॉक्यूमेंट, कॉल लॉग, मैसेज, इमेज, म्यूजिक और कैलेंडर आदि जैसा डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *