iPhone 16 इस तारीख को होगा लॉन्च, क्या कुछ मिलेगा नया जानें यहां
आईफोन 16 की लॉन्चिंग को लेकर काफी दिनों से अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन अब आईफोन 16 की एगजेक्ट लॉन्च डेट सामने आ गई है. एपल के इस इवेंट का खुलासा ब्लूमबर्ग के गुरमन ने किया है. साथ ही उन्होंने आईफोन 16 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी है.
अगर आप आईफोन लवर्स हैं तो आपको आईफोन 16 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जरूर जानना चाहिए. एपल के इस इवेंट से पहले हम आपको आईफोन 16 की सभी जानकारी बता रहे हैं. यहां हम आपको आईफोन 16 की एक्सपेक्टेंड प्राइस भी बताएंगे.
आईफोन 16 की डिजाइन
आईफोन 16 सीरीज में एपल आईफोन 15 की तरह ही चार फोन लॉन्च कर सकता है. इसमें आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच की स्क्रीन, आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की स्क्रीन मिल सकती है. वहीं आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में कंपनी आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के साइज में ही स्क्रीन दे सकती है.
अब आईफोन 16 सीरीज में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो एपल इस बार इन दोनों ही फोन में एक्शन बटन दे सकता है. आपको बता दें इससे पहले आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में ही एपल एक्शन बटन देता था. एपल के एक्शन बटन की बदौलत यूजर्स तुरंत फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं.
आईफोन 16 का कैमरा
एपल आईफोन 16 के कैमरा बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करने वाला, लेकिन कुछ अच्छी बात जरूर है. iPhone 16 और iPhone 16 Plus के लिए, प्राइमरी कैमरा iPhone 15 लाइनअप पर पाए जाने वाले समान 48MP सेंसर द्वारा संचालित होगा, लेकिन Apple Insider द्वारा हाल ही में लीक के अनुसार, iPhone 15 के f/2.4 की तुलना में अल्ट्रावाइड सेंसर को f/2.2 का तेज़ अपर्चर रेट मिलने की बात कही गई है, जिसका अर्थ है कि यह अधिक रोशनी कैप्चर करने और बेहतर कम रोशनी वाले शॉट्स क्लिक करने में सक्षम होगा. आने वाले नॉन-प्रो मॉडल में एक वर्टिकल कैमरा व्यवस्था की सुविधा भी बताई गई है, जो स्थानिक वीडियो रिकॉर्डिंग समर्थन को सक्षम करने में मदद कर सकती है.