iPhone 16 और 16 Plus लॉन्च, जानिए फीचर्स के साथ कीमत
iPhone 16 and iPhone 16 Plus: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल ने अपना आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस लॉन्च कर दिया है. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की प्री बुकिंग 10 सितंबर से एपल की वेबसाइट और इंडिया में एपल स्टोर साकेत दिल्ली और मुंबई स्टोर में शुरू होगी.
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में एपल ने A18 बायोनिक दिया है, एपल के इन दोनों आईफोन की बुकिंग 10 सितंबर से ऑनलाइन एपल वेबसाइट और ऑनलाइन एपल स्टोर साकेत दिल्ली और मुंबई के स्टोर में शुरू हो जाएगी. एपल ने आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में एपल इंटेलिजेंस फीचर दिया है.
आईफोन 16 और 16 प्लस में मिलेगा कैमरा कंट्रोल
आईफोन 16 और 16 प्लस में 16MP और 18 MP का कैमरा मिलेगा. इसके साथ ही इन दोनों ही आईफोन में इंटेलिजेंस कंट्रोल कैमरा फीचर मिलेगा, जिसके जरिए आप प्रोफेशनल कैमरा न जानते हुए भी बेहतरी फोटो क्लिक कर सकेंगे.
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमत
एपल ने इस बार आईफोन 16 को भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 67081 रुपए में लॉन्च किया है, अमेरिका में इसे 799 डॉलर में लॉन्च किया है. जबकि आईफोन 16 प्लस को भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 75476 रुपए में पेश किया है. अमेरिका में आईफोन 16 प्लस को 899 डॉलर में पेश किया गया है.
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के स्पेसिफिकेशन
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में एपल ने 6.1 और 6.7 इंच की स्क्रीन दी है. इसके साथ ही आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में आपको नेक्स्ट जनरेशन पोर्टेनिक विद फोकस एंड डेप्थ कंट्रोल फीचर दिया है. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के जरिए आप मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकते है. साथ ही दूर के फोटो को डेप्थ कैमरा विद ऑटोफोकस कर सकते हैं
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में मिलेगा सेटेलाइट फीचर
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में पिछले आईफोन की तरह सेटेलाइट फीचर मिलेगा. आईफोन 15 में जब सेटेलाइट फीचर पेश किया गया था तो कंपनी ने इसे केवल अमेरकिा में रोलआउट किया था, लेकिन इस बार सेटेलाइट फीचर 17 देशों में पेश किया गया है.