iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro max लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 16 pro and iPhone 16 max: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल ने अपना आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रा मैक्स लॉन्च कर दिया है. आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 मैक्स की प्री बुकिंग 10 सितंबर से एपल की वेबसाइट और इंडिया में एपल स्टोर दिल्ली साकेत और मुंबई में शुरू होगी.
आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 मैक्स में एपल ने A 18 pro बायोनिक चिपसेट दिया है, एपल के इन दोनों आईफोन की बुकिंग 10 सितंबर से ऑनलाइन एपल वेबसाइट और ऑनलाइन एपल स्टोर दिल्ली साकेत और मुंबई में शुरू हो जाएगी.
आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स की कीमत
एपल ने आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स लॉन्च कर दिया है. एपल ने आईफोन 16 प्रो को 999 अमेरिकी डॉलर में और भारत में 1,19,900 रुपए में लॉन्च किया है. जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स को 1199 अमेरिकी डॉलर में और भारत में 1,44,900 रुपए में लॉन्च किया गया है.

आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन
आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया है. आईफोन 16 प्रो को जहां 6.3 इंच में और आईफोन प्रो मैक्स को 6.9 इंच में पेश किया गया है. एपल ने इस बार आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में साइड कैमरा कंटा्रोल फीचर दिया है.

आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स के फीचर्स
आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में साउंड क्वालिटी विद ऑडियो मिक्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में मोशनि क्रिएट फीचर भी दिया है. इसके साथ ही इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा.
आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में मिलेगा AI फीचर
आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में यूजर्स को पहली बार आर्टिफिशियल एपल इंटेलीजेंस फीचर्स मिलेगा. साथ ही इसमें बेस्ट बैटरी बैकअप मिलेगा. वहीं एपल इस बार भी फोल्डेबल आईफोन लॉन्च नहीं कर पाया है. अब देखना होगा कि एपल आईफोन 17 में क्या कुछ देने वाला है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *