iPhone 16 Pro में फिरकनी जैसा कैमरा, मिलेगा आईफोन 15 से तगड़ा जूम!

इस साल एपल नई आईफोन सीरीज iPhone 16 को लॉन्च करेगी. फिलहाल, इसके लॉन्च का समय दूर है लेकिन मार्केट में इसके डिजाइन और फीचर्स की चर्चा लगातार चल रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नए आईफोन को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. कुछ लीक्स में सामने आया कि एपल आईफोन 16 प्रो के कैमरे में बड़ा बदलाव कर सकती है. इसका डिजाइन किसी फिरकनी यानी स्पिनर जैसा हो सकता है. इससे पहले दावा किया जा रहा था कि नए आईफोन में वर्टिकल कैमरा मिलने की उम्मीद है.

मशहूर टिप्स्टर माजिन बू के अनुसार, आईफोन 16 प्रो में कैमरा मॉड्यूल के लिए नया डिजाइन नजर आ सकता है. एक्स पर उन्होंने लिखा कि जो जानकारी मुझे मिली है उसके आधार मुझे ऐसा लगता है कि आईफोन 16 प्रो में कैमरा मॉड्यूल के लिए नया डिजाइन मिलेगा. यह कुछ उसी तरह का होगा जैसा फिलहाल एपल टेस्टिंग कर रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वो इस बारे में और पड़ताल करेंगे.

iPhone 16 Pro में नया कैमरा डिजाइन

एक्स पर एक दूसरे अकाउंट एपल हब से आईफोन 16 प्रो के कैमरा के बारे में पोस्ट किया गया है. एपल हब ने लिखा कि एपल आईफोन 16 प्रो के लिए इस नए कैमरा डिजाइन की टेस्टिंग कर रही है. फिलहाल, एपल ने आधिकारिक तौर पर कैमरा डिजाइन के अपडेट के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है.

ज्यादा जूम और पावरफुल बैटरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो के कैमरा को आईफोन 15 समेत पुरानी आईफोन सीरीज से बेहतर किया जा सकता है. इसमें टेट्राप्रिज्म कैमरा के जरिए पहले से ज्यादा जूम मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा आईफोन 16 प्रो मैक्स में बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ये अब तक का सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ वाला आईफोन होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *