iPhone यूजर नहीं जानते ये सीक्रेट टिप्स, WhatsApp Video कॉल हो जाएगी मजेदार

अगर आप आईफोन यूजर हैं तो वॉट्सऐप का ये फीचर आपको पता होना चाहिए, इस फीचर को इस्तेमाल करने के बाद आपको वीडियो कॉल में मजा आजाएगा. आज हम आपको आईफोन के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे जो पार्टनर के साथ वीडियो कॉलिंग में गजब का एक्सपीरियंस देंगे. आप दिल, गुब्बारे और बारिश जैसे स्टीकर्स रिएक्शन के जरिए अपनी फीलिंग शो कर सकते हैं. आप इस फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बारे में पूरा प्रोसेस यहां पढ़ें.

आईफोन में वॉट्सऐप वीडियो कॉल

Gesture Reaction वॉटस्ऐप वीडियो कॉल में एक नया फीचर है जो आपको कॉल के दौरान मजेदार और एनिमेटेड स्टिकर भेजने की सुविधा देता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती है.

इसके लिए बस आपको वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल स्टार्ट करनी होगी, वीडियो मेनु में आपको Reaction का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फीचर ऑन कर लें.

Gesture Reaction के कई ऑप्शन शो होते हैं इसमें से आप अपनी पसंद का रिएक्शन सलेक्ट कर सकते हैं.

अब यहां पर जेस्टर रिएक्शन पर क्लिक करें या उसे स्क्रीन पर खींचें और छोड़ दें. आपको अपने रिएक्शन को तब तक होल्ड करना होगा जब तक वो आपको स्क्रीन पर शो नहीं होता.

जेस्टर रिएक्शन के अलग-अलग ऑप्शन

Thumbs Up, Thumbs Down, Heart, Clapping Hands, Waving Hand, Laughing Face, Crying Face, Angry Face, Surprised Face, Confused Face. इसमें आपको केवल अपने हाथों का इस्तेमाल कर के एक्शन करना है. अपने एक्शन को तब तक होल्ड रखना होगा जब तक स्क्रीन पर 3डी या एनिमेटेड स्टीकर न आ जाए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *