iPhone यूजर्स को मिलेगा पुराने जमाने का एक्सपीरियंस, QWERTY Keyboard के साथ यूज कर पाएंगे आईफोन

आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक मजेदार एक्सेसरी को मार्केट में लॉन्च किया है, जिसे यूज करने के बाद यूजर्स को पुराने दिनों की याद जाएगी. पुराने जमाने में यूजर्स कीपैड वाले स्मार्टफोन इस्तेमाल किया करते हैं.

अब आईफोन को भी यूजर्स कीपैड के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे.

दरअसल, एप्पल ने आईफोन के प्रो मॉडल्स के लिए एक खास आइटम लॉन्च किया है, जिसका नाम Clicks Creator Keyboard है. क्लिक्स का यह मजेदार आइटम आईफोन यूजर्स को फोन के कवर के साथ एक क्वेट्री कीबोर्ड देता है, जिसका यूज़ करके यूजर्स आईफोन का इस्तेमाल भी कर पाएंगे. बता दें कि पुराने जमाने में ऐसा फोन और क्वेट्री कीबोर्ड ब्लैकबैरी के फोन्स में देखा जाता था.

आईफोन के लिए लॉन्च हुआ स्पेशल आइटम

सोशल मीडिया पर क्लिक्स क्रिएटर कीबोर्ड की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है. यह दिखने में काफी सुंदर और स्टाइलिश है. यह आपके आईफोन के लिए केस यानी कवर का भी काम करेगा और नीचे की तरफ कीबोर्ड लगा होगा, जिसका इस्तेमाल करके आप टाइपिंग कर सकेंगे. हालांकि, इसे लगाने के बाद आपके आईफोन की लंबाई थोड़ी बढ़ जाएगी, और वो भी आपके फोन को एक लंबा और यूनिक लुक देगा.

क्लिक्स क्रिएटर कीबोर्ड को लॉन्च करने का मकसद लोगों का टाइपिंग एक्सप्रीरियंस को बढ़ाना है. इस एसेसरी को यूजर्स iPhone 14 Pro, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max समेत आईफोन के कई प्रो मॉडल्स में इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *