IPL में गेंदबाजों से छिन सकता है ये बड़ा हथियार, BCCI कर रही है विचार

आईपीएल 2024 में दो नियम चर्चा का विषय रहे थे. बीसीसीआई ने खेल को रोचक बनाने के लिए इम्पैक्ट प्लेयर और एक ही ओवर में दो बाउंसर डालने की अनुमति दी थी. इम्पैक्ट प्लेयर ने जहां टीम को एक्सट्रा प्लेयर खिलाने का विकल्प दिया था, वहीं दो बाउंसर के रूप में गेंदबाजों को बड़ा हथियार मिला था. इस नियम का सभी ने खूब स्वागत किया था. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर जमकर बहस हुई थी. इस नियम पर खेल के बैलेंस को बिगाड़ने के आरोप लगे और लीग से हटाने की मांग की गई. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड इन दोनों ही नियम को लेकर विचार कर रहा है. अगर ये दोनों नियम हटाए तो बल्लेबाजों पर असर पड़े ना पड़े, लेकिन गेंदबाजों के हाथ से बड़ा हथियार जरूर छिन जाएगा.
IPL से हटेगा दो बाउंसर का नियम?
ऐसा माना जाता है कि टी20 बल्लेबाजों का फॉर्मेट है. गेंदबाजों के पास खुद को बचाने के लिए बहुत कम हथियार होते हैं. इसलिए बोर्ड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबाजों को एक ही ओवर में दो बाउंसर डालने की अनुमित देकर एक्सपेरिमेंट किया था, जिसका क्रिकेटर्स ने जमकर स्वागत किया था.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ये नियम खासतौर से इंटर स्टेट घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए लाया गया था. वहां सफलता मिलने के बाद इसे आईपीएल में भी लाया गया, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही बाउंसर की अनुमति होती है. इसलिए बीसीसीआई अब इसे हटाने पर विचार कर रही है. हालांकि, बोर्ड अब इन्हें लेकर दुविधा में है और कोई भी फैसला कर सका है.
इम्पैक्ट प्लेयर नियम का रिव्यू
एक तरफ जहां दो बाउंसर के नियम का स्वागत हुआ था, वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर बवाल मच गया था. इससे एक ही मैच में 12 खिलाड़ी खेल पा रहे थे. वहीं गेंदबाजों को जमकर मार भी पड़ रही थी. इसलिए आईपीएल का पिछला सीजन हाई स्कोरिंग भी रहा था. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स इसकी आलोचना करते नजर आए थे. उनका मानना था कि इससे ऑलराउंडर्स को नुकसान हुआ. वहीं कुछ ने इसका समर्थन भी किया था.
हाल ही में जहीर खान ने इम्पैक्ट प्लेयर के समर्थन में कहा कि इस नियम ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. अगर कोई असल में ऑल राउंडर है तो उसे कोई नहीं हटा सकता है. कुल मिलाकर कहें तो इस नियम पर काफी विवाद है. इसलिए बोर्ड इसका भी रिव्यू कर रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *