IPL 2024 के 74 मैचों की बराबरी सिर्फ 8 मुकाबलों में, T20 वर्ल्ड कप में तो कमाल ही हो गया
करीब 10-11 दिन पहले की ही बात थी, जब आईपीएल 2024 सीजन अपने अंजाम पर पहुंचा था. पूरे दो महीने लंबे सीजन में एक बात खूब दिखी, ये थी रनों की बारिश. बल्लेबाजों ने जमकर मौज की और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ती रहीं. कम ही ऐसे मौके रहे, जब गेंदबाजों का दबदबा रहा. इसके उलट अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंदबाजों का जलवा दिख रहा है, रन बनाने मुश्किल हो गए हैं. फिर भी शायद ही किसी ने सोचा होगा कि टी20 वर्ल्ड कप के 8 मैचों में ही कुछ ऐसा हो जाएगा, जो पूरे आईपीएल के 74 मैचों में देखने को मिला था. ये कमाल हुआ मेडन ओवर्स के मामले में.
अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुधवार 5 जून को टीम इंडिया ने अपना पहला मैच खेला. न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से था. भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों का यहां कहर देखने को मिला और उन्होंने आयरलैंड को सिर्फ 96 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 8 विकेट से मैच जीत लिया.
8 मैचों में ही पूरे IPL की बराबरी
टीम इंडिया की ओर से इस मैच में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उप-कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक-एक मेडन ओवर डाला. इसके साथ ही टूर्नामेंट के सिर्फ 8 मैचों के अंदर ही इतने मेडन ओवर पड़ गए, जो पूरे आईपीएल में देखने को मिले थे. न सिर्फ बराबरी हुई, बल्कि उससे ज्यादा ही मेडन ओवर इन 8 मैचों में डाले जा चुके थे. आईपीएल 2024 के सभी 74 मैचों में कुल मिलाकर सिर्फ 9 मेडन ओवर ही देखने को मिले थे लेकिन वर्ल्ड कप के इन 8 मैचों के अंदर ही 10 मेडन ओवर अलग-अलग टीमों के गेंदबाजों ने डाल दिए, जो बताता है कि इस वर्ल्ड कप में गेंदबाजों कितना कमाल कर रहे हैं.
इस बार बनेंगे नए रिकॉर्ड
इस वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 10 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले ही 13 ओवर मेडन साबित हुए हैं. इस वर्ल्ड कप में कुल 55 मैच खेले जाने हैं. यानी अभी भी 45 मैच बाकी हैं और जिस तरह से न्यूयॉर्क से लेकर ब्रिजटाउन समेत कई वेन्यू की पिचें साबित हुई हैं, मेडन ओवर्स का ये आंकड़ा और ज्यादा बढ़ेगा, जो शायद पहले किसी भी टी20 वर्ल्ड कप में देखने को नहीं मिला होगा.