IPL 2024: अजिंक्य रहाणे ने भागते हुए लपकी गेंद, फिसलते हुए रविंद्र को दिया, कैच देखकर कोहली को नहीं हुआ भरोसा

आईपीएल 2024 का एक्शन शुरू हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मैच खेला जा रहा है। मैच में आरसीबी को फाफ डु प्लेसिस ने तेज शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला। मुस्तफिजुर रहमान ने अपने पहले ही ओवर में फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार को आउट कर दिया। ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद विराट कोहली और कैमरून ग्रीन ने पारी संभाली।

रहाणे का फील्डिंग में कमाल

35 साल के अजिंक्य रहाणे ने फील्डिंग में अपना कमाल दिखाया। विराट कोहली पिच पर सेट हो रहे थे। उनकी नजरें बड़ी पारी खेलने पर थी। लेकिन फिर रहाणे की फील्डिंग की वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। विराट ने पटकी हुई गेंद को डीप मिड विकेट की तरफ खेला। वहां अजिंक्य रहाणे फील्डिंग कर रहे थे। भागते हुए रहाणे ने स्टाइड करके गेंद को लपक लिया लेकिन फिसलते हुए बाउंड्री लाइन की तरफ जा रहे थे। बाउंड्री पर पहुंचने से ठीक पहले रहाणे ने अपने पास खड़े रचिन रविंद्र की तरफ गेंद फेंक दी।

105 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

विराट कोहली ने इस मुकाबले में 105 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 20 गेंद पर उनके बल्ले से 21 रन निकले। इसमें सिर्फ एक ही छक्का शामिल था। वह 12वें ओवर में आउट हुए लेकिन एक भी चौका नहीं मार सके। विराट की बल्लेबाजी में मैदान से दूर रहने का असर साफ दिख रहा था। गेंद उनके बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी।

वर्ल्ड कप टीम में जगह पर सवाल

आईपीएल के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप होना है। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली को वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिलने वाली है। आईपीएल में विराट के पास चयनकर्ताओं का सामने दावेदारी पेश करने का मौका है। आने वाले मैचों में वह बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *