IPL 2024 Fine Updated List: श्रेयस अय्यर पर लगा लाखों का जुर्माना, इस वजह से लगा फटका… गिल, पंत, सैमसन भी झेल चुके हैं नुकसान

IPL 2024 Fine, Shreyas Iyer: आईपीएल में स्लोओवर रेट की मार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर पड़ी है. इस तरह श्रेयस अब शुभमन गिल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन की ल‍िस्ट में शामिल हो गए हैं.

KKR कप्तान श्रेयस अय्यर पर मंगलवार (16 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 खेल के दौरान स्लोओवर रेट रखने की वजह से 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

स्लोओवर रेट की वजह से KKR को दूसरी पारी के अंतिम ओवर में निर्धारित पांच फील्डर्स के विपरीत चार फील्डर्स के साथ मैच खेलना पड़ा. इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग ने अपनी प्रेस र‍िलीज में कहा, ‘आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आईपीएल म‍िन‍िमम ओवर रेट के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.’

पंत पर लग चुका है 24 लाख का जुर्माना…

कोलकाता नाइटराइडर्स के ख‍िलाफ 3 अप्रैल को हुए मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली को 106 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. उस मैच में पंत की टीम ने दूसरी बार स्लोओवर रेट से गेंदबाजी की थी. इस वजह से ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा नुकसान हुआ था. पंत पर ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI के अन्य सदस्यों पर (₹6 लाख या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो) का जुर्माना लगा.

आईपीएल में लगातार दूसरी बार स्लो ओवर रेट रखने का दोषी पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने कप्तान ऋषभ पंत और पूरी दिल्ली कैपिटल्स टीम को दंडित किया. पंत ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का दूसरी बार उल्लंघन किया. उससे पहले चेन्नई के ख‍िलाफ हुए मैच में भी पंत पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा था.

 गिल और संजू सैमसन पर लग चुका है जुर्माना

10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया था. लेकिन मैच में स्लोओवर रेट की वजह से संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था. वहीं शुभमन आईपीएल के पहले कप्तान थे, जिन पर स्लोओवर रेट के तहत जुर्माना लगा था. गिल ने चेन्नई के ख‍िलाफ आईपीएल मैच में तय समय में पूरे ओवर नहीं किए थे.

ऐसे लगता है स्लोओवर रेट में फाइन

आईपीएल में अगर कोई पहली बार स्लोओवर रेट का दोषी पाया जाता है, तो उस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है. दूसरी बार कप्तान पर 24 लाख रुपए और टीम के सदस्यों पर ₹6 लाख या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो, उसके तहत जुर्माना लगता है. तीसरी बार कप्तान पर एक मैच का बैन लगाया जाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *