IPL 2024: विराट कोहली के साथ पहले ही मैच में हो गई ‘अनहोनी’, यकीन कर पाना मुश्किल, देखें Video

आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में विराट कोहली के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है. विराट कोहली ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ धीमी शुरुआत की लेकिन अपनी पारी के 14वें ओवर में उन्होंने बेहतरीन छक्का लगाया. हालांकि 6 बाद ही उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जो सभी को हैरान कर गया. 12वें ओवर में मुस्तिफिजुर रहमान ने एक स्लोअर बॉल फेंकी जिसे विराट कोहली ने बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश की. गेंद उनके बल्ले पर आई नहीं और फिर बाउंड्री लाइन पर हुआ चमत्कार.

रहाणे-रचिन ने मिलकर पकड़ा कैच

विराट का मिस टाइम शॉट गैप में जाता दिख रहा था लेकिन तभी अजिंक्य रहाणे दौड़ते हुए पहुंचे और उन्होंने गेंद को लपक लिया. रहाणे कैच पकड़ने के बाद फिसलते हुए बाउंड्री की ओर जा रहे थे लेकिन उन्होंने गेंद को तुरंत अपने साथी रचिन रवींद्र की ओर फेंक दिया. अंत में कैच रचिन ने लपका. विराट कोहली ये सबकुछ देख रहे थे और उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. विराट कोहली 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए.

विराट ने बनाया रिकॉर्ड

वैसे विराट कोहली ने अपनी 20 रनों की पारी के दौरान बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे हो गए. वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के छठे और भारत के पहले खिलाड़ी हैं. वैसे विराट कोहली 12 हजार टी20 रनों तक 40 से ज्यादा की औसत से पहुंचे हैं और ये काम सिर्फ और सिर्फ इसी खिलाड़ी ने किया है.

आरसीबी की वापसी

आरसीबी की पारी की बात करें तो इस टीम के युवा बल्लेबाज अनुज रावत ने कमाल की पारी खेलते हुए अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. रावत ने कार्तिक के साथ मिलकर तूफानी साझेदारी की. दोनों ने पचास गेंदों में 95 रन जोड़े. अनुज रावत ने 25 गेंदों में 48 रन बनाए. वहीं दिनेश कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *