IPL 2024 : गुजरात टाइटंस से बाहर हुआ सुपर बाइक से टकराने वाला नया ‘धोनी’, गिल की टीम में हुआ ये फेरबदल
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 सीजन के आगाज से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा. उसकी टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज में से एक रॉबिन मिंज चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए. ऐसे में उनकी जगह कर्नाटक के अन्य धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम से जोड़ा गया है. रॉबिन मिंज वही खिलाड़ी हैं, जिनकी सुपर बाइक कुछ दिन पहले एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. हालांकि मिंज के पिता ने जानकारी देते हुए बेटे को बिल्कुल ठीक बताया था लेकिन अब आईपीएल 2024 सीजन का वह हिस्सा नहीं रह सकेंगे. मिंज भी धोनी के शहर झारखंड से आते हैं और उन्हें लंबे-लंबे छक्के लगाने के चलते नया धोनी भी कहा जाता है.
गुजरात की टीम में हुआ एक बड़ा बदलाव
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार गुजरात की टीम ने रॉबिन मिंज के चोटिल होने पर उनकी जगह कर्नाटक के विकेटकीपर बल्लेबाज बीआर शरत को टीम में शामिल किया है. शरत को गुजरात की फ्रेंचाइजी ने 20 लाख के बेस प्राइस पर शामिल किया है. वह अभी तक घरेलू क्रिकेट में 28 टी20 मैचों में 328 रन, 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 616 रन और 43 लिस्ट ए मैचों में 732 रन बना चुके हैं.