IPL 2024: कप्तान बनते ही हार्दिक पंड्या की ‘नाग’वाली हरकत, रोहित शर्मा पर चलाया हुक्म, बाउंड्री पर खूब दौड़ाया
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का चौथा मैच पिछले साल की रनर्स अप गुजारात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच बीते रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस हाई वोल्टेज मैच में जीत गुजरात की हुई। गुजरात ने मुंबई को 6 रन से हरा दिया। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे हार्दित पंड्या की जमकर आलोचना की गई। पूरे स्टेडियम में फैंस उनकी हूटिंग करते नजर आए।
बता दें कि इस सीजन आईपीएल के लिए एमआई ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान चुना। यह बात फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई, जिसके चलते अहमदाबाद में उनकी जमकर हूटिंग हुई। वहीं मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के दौरान हार्दिक ने रोहित शर्मा के साथ एक ऐसी चीज भी की, जिससे फैंस का गुस्सा अब और चरम पर है।
हार्दिक ने रोहित को फील्डिंग के लिए बाउंड्री पर भेजा
मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की फील्डिंग पॉजिशन चेंज करते हुए नजर आए। उन्होंने 30 यार्ड सर्कल के दायरे में खड़े रोहित शर्मा को बाउंड्री पर भेज दिया। इस पूरी घटना की वीडियो भी वायरल हो रही है। हिटमैन एक बार इशारा करकर बोलते भी हैं कि, ‘ मैं जाउ?’।
दरअसल, गुजरात टाइटंस की पारी का आखिरी ओवर (20) मुंबई इंडियंस की तरफ से जेराल्ड कोएट्जी डाल रहे थे। ओवर के दौरान हार्दिक गेंदबाज के साथ मिलकर फील्ड सेट करवा रहे थे। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक 30 यार्ड सर्कल में खड़े रोहित शर्मा को बाउंड्री पर जाकर फील्डिंग करने के लिए कहते हैं। अक्सर सर्कल में फील्डिंग करने वाले रोहित लॉन्ग ऑन की तरफ चले जाते हैं। बाउंड्री पर जाने के बाद भी पंड्या 2-3 बार रोहित को उनकी जगह से हिलाते हैं। रोहित के साथ इस तरह का बर्ताव फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं हुए। पंड्या सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल हुए।