IPL 2024 injured unavailable players List: आईपीएल से अब तक 13 खिलाड़ी बाहर, ‘बेबी मलिंगा’ के बाद कंगारू गेंदबाज का कटा टिकट, कौन होगा किसका रिप्लेसमेंट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत आज ( 22 मार्च 2024) से हो रही है. मगर उससे पहले ही एक के बाद एक लगातार कई टीमों को बड़े झटके लगे हैं. कुछ खिलाड़ी इंजरी तो कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से बाहर हो चुके हैं. आईपीएल के इस सीजन से अब तक मोहम्मद शमी, मार्क वुड, जेसन रॉय और हैरी ब्रूक समेत कई स्टार प्लेयर बाहर हुए हैं. अब तक की उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 13 खिलाड़ी किसी ना किसी वजह से बाहर हो चुके हैं.
आईपीएल से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट में नाम राजस्थान रॉयल्स के ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा का जुड़ा है. तनुष कोटियान को राजस्थान रॉयल्स ने एडम जाम्पा के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. वहीं चेन्नई की टीम से ‘बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना भी बाहर हुए हैं. गुजरात टाइटन्स ने बी शरत को रॉबिन मिन्ज के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. मिन्ज का आईपीएल से पहले बाइक एक्सीडेंट हो गया था.
जाम्पा ने व्यक्तिगत कारणों की वजहों से आईपीएल से पीछे हटने का फैसला किया है. जाम्पा ने पिछले सीजन में छह मैच खेले, इसमें उन्होंने 23.50 के एवरेज से आठ विकेट लिए. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत में 22 रन देकर तीन विकेट भी शामिल थे.
जाम्पा के हटने से राजस्थान का बॉलिंग अटैक और कमजोर हो गया है, क्योंकि वे पहले से ही तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के बिना हैं. कृष्णा ने फरवरी के अंत में अपने लेफ्ट प्रोक्सिमल क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी करवाई थी. वहीं आईपीएल 2024 शुरू होने से ठीक एक दिन पहले यानी 21 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स को भी तगड़ा झटका लगा, जब ‘बेबी मलिंगा’ पथिराना हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए.