IPL 2024: क्या मुंबई इंडियन्स की टीम में आई दरार? धाकड़ ऑलराउंडर ने विवादित पोस्ट को किया डिलीट
Rift In Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज मुंबई इंडियन्स के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खराब रहा। टीम को शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा उसके बाद उसे जीत का स्वाद चखने का मौका मिला।
लेकिन इस बीच टीम के अंदर दरार की खबरें लगातार आती रहीं लेकिन कहीं से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। लेकिन गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई की 9 रन के अंतर से करीबी जीत के बाद टीम में दरार की पुष्टि ऑलराउंडर मोहम्मद नबी की एक पोस्ट से हो गई।
पंजाब के खिलाफ हार्दिक ने नबी से नहीं कराई गेंदबाजी
मोहम्मद नबी पंजाब के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की एकादश में थे। नबी ने मैच में आखिरी दो कैच लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पंजाब किंग्स हासिल नहीं कर सकी। लक्ष्य का बचाव करते वक्त हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नबी को एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं दी।
हार्दिक की आलोचना वाली पोस्ट का लगाया स्टेटस
मैच के खत्म होने के बाद एक प्रशंसक ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी का आलोचना करते हुए लिखा, मुंबई इंडियन्स आपके कप्तान कुछ निर्णय बेहद अजीब और लोगों को हैरान करने वाले होते हैं। नबी ने आज गेंदबाजी नहीं की। इस मैसेज को मोहम्मद नबी ने स्टेटस पर लगा दिया। ये बात आग की तरह सोशल मीडिया में फैल गई। हालांकि कुछ देर बाद नबी ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया। लेकिन उनकी इस पोस्ट ने ये तो अप्रत्यक्ष तौर पर कह दिया कि मुंबई इंडियन्स के अंतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
पंजाब के खिलाफ रोहित ने की हार्दिक की मदद
मुंबई इंडियन्स की टीम आईपीएल 2024 में 7 मैच में तीन जीत और 4 हार के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर काबिज है। मुंबई को पंजाब के खिलाफ जीत का फायदा हुआ और वो नौवsx से सातवें स्थान पर पहुंच गई। हालांकि मैच के दौरान मुश्किल स्थिति में रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या की मदद करते दिखे। हार्दिक, बुमराह और रोहित अहम मौकों पर डिस्कशन करते भी दिखे। लेकिन मैच के बाद नबी का स्टेटस कुछ और कहानी बयां क