IPL 2024: धोनी को नुकसान पहुंचाने से नहीं रोक सके केएल राहुल, CSK पर जीत के बाद LSG के कप्तान का बड़ा खुलासा

CSK के खिलाफ जीत LSG को मिली. विजेता कप्तान केएल राहुल हुए. लेकिन, फिर भी उन्हें ये मानने में जरा भी गुरेज नहीं हुआ कि धोनी के चलते उनका कैल्कुलेशन बिगड़ा और उन्हें नुकसान पहुंचा.

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने इस सच्चाई को पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में स्वीकार किया. राहुल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में साफ-साफ बताया कि धोनी की 9 गेंदों पर खेली 28 रन की नाबाद पारी का उनकी टीम पर क्या असर पड़ा? केएल राहुल के मुताबिक असर उनकी टीम के खिलाड़ियों से लेकर स्कोर बोर्ड को लेकर उनके दिमाग में चल रहे कैल्कुलेशन, सब पर हुआ.

जाहिर है आप सोच में पड़ गए होंगे कि धोनी के चलते केएल राहुल और उनकी टीम पर इतना असर हुआ कैसे? और, उसे क्या नुकसान झेलना पड़ा, वो भी तब जब CSK हारने वाली टीम रही? इन सारे सवालों के जवाब आपको लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के बयान को सुनने के बाद आसानी से मिल जाएंगे.

धोनी ने आकर बिगाड़ा हिसाब, 15-20 रन ज्यादा बन गए

केएल राहुल ने दो बातें पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कही. उन्होंने कहा कि धोनी की एंट्री पर स्टेडियम का शोर देख हमारे युवा खिलाड़ियों खासकर गेंदबाजों पर दबाव बन गया. इसके बाद धोनी ने वही किया जो वो करते हमेशा से करते आए हैं. धोनी ने धावा बोल दिया, जिससे हमारा कैल्कुलेशन बिगड़ गया. केएल राहुल ने आगे कहा कि हमने CSK को 160-165 तक रोकने का प्लान किया था. लेकिन, धोनी की वजह से 15-20 रन ज्यादा बन गए.

 

 

धोनी के पहुंचाए नुकसान से हालांकि लखनऊ की टीम उबरने में कामयाब रही क्योंकि उसने बल्लेबाजी अच्छी की. लखनऊ की बल्लेबाजी में खुद कप्तान केएल राहुल का योगदान अच्छा रहा, जिन्होंने नाबाद 82 रन बनाए.

आदत डाल लो… केएल राहुल ने अपनी टीम से कहा

लखनऊ का एकाना स्टेडियम होम ग्राउंड LSG का था लेकिन धोनी की पॉपुलरिटी की वजह से वो मिनी चेन्नई में तब्दील था. LSG अपने होम ग्राउंड पर तो खैर CSK को हराने में कामयाब रही लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. क्योंकि 23 अप्रैल को LSG को अपना अगला मैच फिर से CSK से खेलना है. और, इस बार मुकाबला चेन्नई में होगा, जहां धोनी के नाम का शोर और भी अधिक होगा. केएल राहुल ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम से कहा है कि वो CSK-CSK और धोनी-धोनी सुनने की आदत डाल लें, क्योंकि चेपॉक पर ये शोर और भी जोर का सुनाई देगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *