IPL 2024: लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी, पीले पैड पहनकर धोनी ने भरी हुंकार, थाला से सावधान रहना गेंदबाज
महेंद्र सिंह धोनी भले ही सोशल मीडिया से दूर रहे, भीड़भाड़ वाली जगह, बड़ी पार्टीज में आपको नजर न आएं, लेकिन क्रिकेट से वह ज्यादा दिन तक खुद को अलग नहीं रख सकते। यही कारण है कि उन्होंने आईपीएल की तैयारियां शुरू कर दी है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, जिसके मद्देनजर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी कमर कस ली है। सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ डैशिंग नजर आ रहे हैं। पीले पैड्स और थाई गार्ड लगाकर बैटिंग प्रैक्टिस करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
42 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारी के लिए रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में नेट्स पर बल्लेबाजी अभ्यास शुरू कर दी है। एक फैन ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी अन्य भक्तों के साथ देवरी माता मंदिर में कतार में देखे जा सकते हैं। आईपीएल 2023 फाइनल से पहले उन्होंने इस बात की तस्दीक कर दी थी कि वह अगले सीजन में भी बतौर खिलाड़ी आईपीएल में नजर आएंगे।
धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच बार चैंपियन बनाया है। पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में उनकी टीम ने ट्रॉफी उठाई थी। इसी के साथ वह रोहित शर्मा के साथ सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल जीतने वाले कप्तान बन गए थे। टूर्नामेंट के ठीक बाद माही ने घुटने की सर्जरी करवाई थी। इससे पहले वह अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ दुबई में छुट्टियां एन्जॉय नजर आए थे।
चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वॉड:
एमएस धोनी, अरवेल्ली अवनीश, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे