IPL 2024: एमएस धोनी के सामने होशियारी दिखानी RCB को पड़ी भारी, माही ने गजब अंदाज में कर दिया रन आउट, देखें Video

आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में धोनी एक बार फिर से छा गए. वैसे तो धोनी कप्तानी छोड़ने की वजह से सुर्खियों में थे लेकिन आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने जो किया वो सच में कमाल था. धोनी ने इस मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज अनुज रावत का विकेट चटकाया. अनुज रावत ने मैच में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 48 रन बनाए लेकिन धोनी के सामने होशियारी दिखाना उन्हें भारी पड़ गया. आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर कैसे अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने धोनी को चकमा देने की कोशिश की लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऐसा होने ही नहीं दिया ।

20वें ओवर में धोनी का मैजिक

20वें ओवर में तुषार देशपांडे गेंदबाजी कर रहे थे. आखिरी गेंद पर उन्होंने ऑफ साइड के बाहर गेंद फेंकी जिसे खेलने में कार्तिक नाकाम रहे. गेंद सीधी धोनी के दस्तानों में समा गई. लेकिन तभी अनुज रावत ने तेजी से रन चुराने की कोशिश की. मगर धोनी तैयार थे और उन्होंने 20 गज की दूरी से ही गेंद विकेट पर दे मारी. अनुज रावत रन आउट हो गए और बेंगलुरू का एक रन कम बना. धोनी के थ्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

धोनी ने किए 3 शिकार

बता दें धोनी ने आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में तीन शिकार किए. धोनी ने पहले रजत पाटीदार का कैच लपका और फिर ग्लेन मैक्सवेल भी उन्हीं के हाथों पवेलियन लौटे.

धोनी के नाम बना बड़ा रिकॉर्ड

वैसे आपको बता दें इस मैच में धोनी ने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बना लिया. धोनी टी20 क्रिकेट खेलने वाले सबसे उम्रदराज विकेटकीपर बन गए. धोनी की उम्र 42 साल, 259 दिन है और उन्होंने कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2020 में एमसीसी के लिए 42 साल 115 दिन की उम्र में टी20 मैच खेला था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *