IPL 2024: लखनऊ में भी गरजा एमएस धोनी का बल्ला, तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

खनऊ: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बल्ले की गूंज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी सुनाई दी। धोनी 9 गेंद में 28 रन की नाबाद पारी खेलकर वापस पवेलियन लौटे।

उनकी पारी की बदौलत चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। धोनी ने अपनी आतिशी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े। धोनी ने 311.11 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मुंबई के खिलाफ धोनी ने 500 के स्ट्राइक रेट से 4 गेंद में 20 रन की आतिशी पारी खेली थी। बल्लेबाजी के इसी धमाकेदार सिलसिले को उन्होंने लखनऊ के खिलाफ भी जारी रखा।

सातवें विकेट के लिए 13 गेंद में जोड़े 35 रन

धोनी जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तब चेन्नई ने 17.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे। ऐसे में उन्होंने अंतिम 13 गेंद पर पिच पर टडे रवींद्र जडेजा के साथ 35 रन की नाबाद साझेदारी की। इस साझेदारी में धोनी ने 28 और जडेजा ने 4 रन का योगदान दिया। बाकी के तीन रन अतिरिक्त के रूप में आए।

बतौर विकेटकीपर पूरे किए 5 हजार रन

धोनी ने अपनी 28 रन की आतिशी पारी के दौरान आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 5 हजार रन पूरे कर लिए। वहीं वो एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़कर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी के नाम आईपीएल में 257 मैच की 223 पारियों में 5,169 रन दर्ज हो गए हैं। ये रन उन्होंने 39.46 के औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। एबी डिविलियर्स ने 184 मैच में 5162 रन बनाए थे।

धमाकेदार अंदाज में बनाया 16 साल का जश्न

एमएस धोनी ने 19 अप्रैल, 2008 को आईपीएल डेब्यू किया था। उस मैच में वो केवल 2 रन बनाकर आउट हुए थे। धोनी जेम्स होप्स की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *