IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के पास है क्लासेन-रसेल से भी बड़ा तूफान, IPL 2024 में खलबली मचाने को तैयार
बीते शनिवार यानी 10 फरवरी को SA20 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स की जीत हुई। सनराइजर्स ने लगातार दो साल में दो बार SA20 का टाइटल जीता। वहीं ईस्टर्न केप की इस खिताबी जीत में साउथ अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया। स्टब्स ने डरबन सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। डरबन के गेंदबाजों के पास स्टब्स का कोई तोड़ नहीं था।
आपको बता दें कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडन मार्करम ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन ठोक डाले। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में ट्रिस्टन स्टब्स का अहम योगदान रहा।
स्टब्स ने 186 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में नाबाद 56 रन की पारी खेली। इस दौरान स्टब्स के बल्ले से 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। उन्होंने पूरी टीम में सबसे ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। वहीं 205 रन के टारगेट का पीछा करते हुए डरबन सुपर जायंट्स 115 रन पर ऑल आउट हो गई और 89 रन से मैच हार गई। बता दें कि स्टब्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 1 टेस्ट, 1 वनडे और 17 टी20 भी खेले हैं