IPL 2024 Purple Cap से चूका KKR का बॉलर, हर्षल पटेल ने दूसरी बार जीता अवॉर्ड, इस दिग्गज की हुई बराबरी

आईपीएल का हर सीजन किसी न किसी को कुछ देकर ही जाता है. कोई टीम चैंपियन बनती है तो कोई रनर-अप रहती है. जो टीमें यहां तक भी नहीं पहुंच पाती, उनमें से भी कुछ ऐसी टीमें होती हैं, जिनके खाते में कुछ न कुछ जरूर जाता है. आईपीएल 2024 सीजन में भी ऐसा ही हुआ, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब जीत लिया. हालांकि केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती फाइनल में पर्पल कैप जीतने से चूक गए. पंजाब किंग्स के पेसर हर्षल पटेल ने इस मोर्चे पर बाजी मारी और सबसे ज्यादा विकेट के साथ पर्पल कैप अवॉर्ड जीता.
चेन्नई में रविवार 26 मई को खेले गए फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को सिर्फ 1 विकेट मिला. फाइनल में वरुण ने सिर्फ 2 ओवरों की गेंदबाजी की, जिसमें 9 रन देकर एक शिकार किया था. इस तरह वरुण ने आईपीएल 2024 सीजन का अंत 15 मैचों में 21 विकेट के साथ किया और सबसे ज्यादा विकेट के लिए मिलने वाले ‘पर्पल कैप’ अवॉर्ड की रेस में दूसरे स्थान पर रहे.
हर्षल पटेल फिर बने विनर
वहीं टूर्नामेंट की लीग स्टेज में ही बाहर होने वाली पंजाब किंग्स के लिए एकलौती खुशी हर्षल पटेल लेकर आए, जिन्होंने 14 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किए. इस तरह हर्षल ने पर्पल कैप पर अपने कब्जे को बरकरार रखते हुए एक बार फिर ये अवॉर्ड जीता. हर्षल के लिए इस सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही थी लेकिन धीरे-धीरे वो अपनी लय में आए और विकेटों की झड़ी लगा दी. उन्होंने इस सीजन में 49 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 19.87 की औसत और 12.25 के स्ट्राइक रेट से ये 24 विकेट हासिल किए. उनका इकॉनमी रेट 9.73 का रहा.
भुवनेश्वर की बराबरी
ये पहली बार नहीं है जब हर्षल ने पर्पल कैप अवॉर्ड जीता है. इससे पहले 2021 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए हर्षल ने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर पहली बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया था. तब एक सीजन में 32 विकेट लेकर हर्षल ने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अब 4 सीजन के अंदर ही हर्षल ने दूसरी बार पर्पल कैप जीतकर भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर ली. हर्षल से पहले सिर्फ भुवनेश्वर ही एकमात्र भारतीय गेंदबाज थे, जिन्होंने 2 बार पर्पल कैप का अवॉर्ड जीता था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *