IPL 2024, RCB vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद क्या बोले आरसीबी कप्तान डु प्लेसिस, बताए- कहां हुई चूक
IPL 2024, RCB vs SRH, Faf du Plessis Statement: सनराजइर्स हैदराबाद से मिले रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल के मैच में 25 रन से हारी रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना जरूरी है।
सनराइजर्स ने इसी सत्र में बनाया अपना ही 277 रन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तीन विकेट पर 287 रन बना डाले । जवाब में आरसीबी सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी।
आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस ने कहा,’इतने ज्यादा रन इस मैच में बने। विश्व रिकॉर्ड है। मैं नहीं मानता कि 270 रन का लक्ष्य भी आसान होता, यह कठिन ही होता। हमने कुछ चीजें आजमाई जो कारगर नहीं रही।’ उन्होंने कहा,’खेल इतना तेज रफ्तार हो गया है। हमें बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना होगा। पावरप्ले के बाद रनगति धीमी होने से रोकना होगा।’
आगे कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा,’यह मानसिक जंग भी है तो मानसिक तौर पर हमे तरोताजा रहना होगा। कई बार लगता है कि दिमाग फट जाएगा। फिलहाल हमारे लिये थोड़ा कठिन है।’
हेड ने खेली तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइडर्स हैदराबाद ने अच्छी शुरुआत की। टीम के ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन अभिषेक बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 34 रन पर आउट हो गए। वहीं, ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने 39 गेंदों पर शतक पूरा किया। यह शतक आईपीएल के मौजूदा सीजन का सबसे तेज और ओवरऑल चौथा सबसे तेज शतक है। हेड ने 248.78 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 102 रन बनाए। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन का भी बेंग्लुरु में बल्ला चला। उन्होंने 31 गेंदों पर 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 67 रन बनाए।