IPL 2025 में किस टीम के लिए खेलेंगे केएल राहुल? कोलकाता में मालिक से मीटिंग के बाद हुआ कन्फर्म!

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक रिटेंशन नीति का ऐलान नहीं किया है. फिर भी सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल में कई खबरें सामने आईं थीं कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं. दरअसल, पिछले सीजन में लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका और राहुल के बीच कुछ अनबन भी देखने को मिली थी. इन सब के बीच इस मुद्दे से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
IPL 2025 में किस टीम के लिए खेलेंगे केएल राहुल?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल में खिलाड़ियों को रिटेन करने की चर्चाओं के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल टीम के कोलकाता कार्यालय पहुंचे और मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की. यह बैठक करीब एक घंटे तक चली. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में रिटेंशन को लेकर बातचीत हुई है. कथित तौर पर फ्रैंचाइज़ केएल राहुल को टीम में बनाए रखने के लिए उत्सुक है.
बता दें, केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए अभी तक तीन सीजन खेले हैं, सभी में वह कप्तान रहे हैं. हाल ही में खबरें ये भी आईं थीं कि केएल राहुल अगले सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि संजीव गोयनका और केएल राहुल की मीटिंग के बाद अब ये होना मुश्किल नजर आ रहा है. RCB उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी रही है.
IPL 2024 में खड़ा हुआ था विवाद
राहुल और गोयनका के बीच यह मीटिंग 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद हुई पहली औपचारिक बातचीत है. दरअसल, पिछले सीजन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में केएल राहुल की टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद संजीव गोयनका काफी देर तक टीम डगआउट के पास कप्तान केएल राहुल से गुस्से में बात करते दिखे थे. संजीव गोयनका के इस व्यवहार की काफी आलोचना की गई थी. इसके बाद संजीव गोयनका ने केएल राहुल के लिए डिनर का आयोजन किया था.
केएल राहुल का आईपीएल करियर
केएल राहुल का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है. वह अभी तक 132 मैचों में 4683 रन बना चुके हैं. केएल राहुल ने पिछले सीजन के 14 मैचों में 520 रन 136 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट और 4 अर्धशतक के साथ बनाए थे. वह आईपीएल में साल 2013 से खेल रहे हैं. इस दौरान वह 6 सीजन में 500+ रन बना चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *