IPL 2025 में बढ़ेगी विराट कोहली-हार्दिक पंड्या की सैलरी! BCCI के एक फैसले से होगी ज्यादा कमाई
अभी तो कई महीने बचे हैं आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत में, लेकिन उससे पहले ही इसको लेकर चर्चा होने लगी है. वजह है इस बार होने वाला मेगा ऑक्शन. वैसे तो इस मेगा ऑक्शन में भी काफी वक्त है क्योंकि ये आम तौर पर दिसंबर या जनवरी में होता है लेकिन इसे लेकर अभी से शोर मचने लगा है. जहां फैंस के बीच इस बात की हलचल है कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी, ऋषभ पंत जैसे सितारों का अगले सीजन में क्या होगा, वहीं फ्रेंचाइजी को इंतजार है कि अगली ऑक्शन में रिटेंशन को लेकर क्या नियम होने वाले हैं और साथ ही खिलाड़ियों के लिए सैलरी पर्स कितना होगा. इसको लेकर ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस जुलाई के अंत में टीम मालिकों के साथ मीटिंग बुलाई है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने 30-31 जुलाई को सभी फ्रेंचाइजी मालिकों को मीटिंग के लिए बुलाया है. ये मीटिंग मुंबई में बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में होगी. इस बैठक में नए सीजन से पहले मेगा ऑक्शन के नियमों पर चर्चा की जाएगी. इनमें सबसे अहम है रिटेंशन यानी ऑक्शन से पहले कितने खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकेंगी. पिछले कई सालों से मेगा ऑक्शन के लिए ये संख्या सिर्फ 4 की रही है जिसे अब बदलने की मांग की जा रही है.
रिटेंशन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ने पिछले कई हफ्तों में इस बारे में फ्रेंचाइजी मालिकों से उनके विचार पूछे हैं और उन्हें अलग-अलग जवाब मिले हैं. ज्यादातर फ्रेंचाइजी का मानना है कि रिटेंशन की संख्या 4 से बढ़ाकर 8 तक करनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन कर फ्रेंचाइजी की पहचान और फैंस को बरकरार रखा जाए. वहीं कुछ इसके पक्ष में नहीं हैं. रिटेंशन के अलावा दूसरा मुद्दा ‘राइट टू मैच’ कार्ड का है. यानी अगर किसी फ्रेंचाइजी के छोड़े हुए खिलाड़ी को कोई दूसरी फ्रेंचाइजी नीलामी में जीत जाती है तो पुरानी फ्रेंचाइजी इस कार्ड का इस्तेमाल कर उसे फिर से हासिल कर सकती है. कुछ साल पहले इस नियम को लागू किया गया था लेकिन फिर हटा दिया गया था.
बढ़ेगी दिग्गजों की कमाई
इतना ही नहीं, अगर हर साल की तरह इस बार भी सैलरी पर्स (ऑक्शन पर्स) में बढ़ोतरी की गई तो कई खिलाड़ियों की कमाई में बढ़ोतरी होने वाली है. हर फ्रेंचाइजी के लिए एक तय ऑक्शन पर्स होता है, जिसके अंतर्गत ही उन्हें खिलाड़ियों को रिटेन करना होता है और फिर खिलाड़ी खरीदने होते हैं. पिछली नीलामी के दौरान ये ऑक्शन पर्स 100 करोड़ रुपये का था. माना जा रहा है कि इस बार ये बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये खिया जा सकता है.
अब इससे फ्रेंचाइजी को नीलामी में ज्यादा खर्च करने में मदद तो मिलेगी ही लेकिन उन खिलाड़ियों की कमाई भी बढ़ेगी, जिन्हें टीमें रिटेन करेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 4 रिटेंशन में से नंबर 1 पर रहने वाले खिलाड़ी का सैलरी कैप 16-17 पर्सेंट होता था, यानी 4 खिलाड़ियों में से जिसे पहले नंबर पर रिटेन किया जाएगा, उसे 16-17 करोड़ रुपये मिलेंगे. अब अगर ये 120 करोड़ तक बढ़ता है, तो हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ सकती है, जिन्हें फ्रेंचाइजी नंबर-1 रिटेंशन रखती रही हैं.