IPL 2025 से हट जाएंगे ये 2 खास नियम? BCCI के बड़े फैसले का हर किसी को इंतजार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन काफी बदला हुआ होगा. इस साल के अंत में होने वाली मेगा ऑक्शन से हर टीम की तस्वीर बदल जाएगी. कई टीमों के कप्तान भी बदल जाएंगे और कुछ एकदम नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे. ये सब तो तय है. लेकिन सिर्फ खिलाड़ियों की अदला-बदली ही नए सीजन का हिस्सा हीं होगी, बल्कि कुछ नियम भी इस बदलाव का हिस्सा हो सकते है. फिलहाल 2 ऐसे नियम हैं, जिन्हें बीसीसीआई अगले सीजन में बनाए रखने पर विचार कर रही है. इसमें से एक नियम तो इम्पैक्ट प्लेयर है, जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. वहीं दूसरा नियम वो है, जिसे गेंदबाजों की मदद के लिए लाया गया था. ये है- एक ओवर में दो बाउंसर का नियम.
बीसीसीआई ने पिछले सीजन में ही इन दोनों नियमों को आईपीएल में उतारा था. ये नियम इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं लेकिन बीसीसीआई ने अपने टी20 कम्टीशन को रोमांचक और रोचक बनाने के लिए ये फैसला किया था. आईपीएल में उतारने से पहले बीसीसीआई ने ये नियम घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयर मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में इन्हें लागू किया था, जहां मिली सफलता के बाद ही आईपीएल में भी शामिल करने का फैसला किया गया था. हालांकि इसमें से इम्पैक्ट प्लेयर नियम की सबसे ज्यादा चर्चा हुई और इसे लेकर कई खिलाड़ियों और कोच ने अपनी नाखुशी जाहिर की थी. हालांकि एक ओवर में दो बाउंसर के नियम की ज्यादा चर्चा पूरे टूर्नामेंट के दौरान नहीं हुई.
मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले रिव्यू
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई फिलहाल इस बात पर चर्चा कर रही है कि क्या इन दोनों ही नियमों को मुश्ताक अली ट्रॉफी के नए सीजन में लागू करना चाहिए या नहीं. बीसीसीआई ने राज्य क्रिकेट संघों के साथ अभी तक इस टूर्नामेंट की प्लेइंग कंडीशन साझा नहीं की हैं. इसकी वजह इन दोनों ही नियमों पर हो रही चर्चा को बताया जा रहा है. अब अगर बोर्ड मुश्ताक अली ट्रॉफी से इन दोनों नियमों को हटा देता है या किसी भी एक नियम को हटाता है तो संभव है कि वो नियम आईपीएल 2025 में भी देखने को नहीं मिलेंगे. इसी तरह अगर बीसीसीआई इन्हें बरकरार रखने का फैसला करता है तो शायद वो अगले सीजन में भी दिख सकते हैं.
इम्पैक्ट प्लेयर पर उठे सवाल, बाउंसर का नहीं हुआ फायदा
इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर तो लगातार चर्चा होती रही है और इसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों के विकास के लिए रुकावट के तौर पर देखा जाता रहा है. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी और रिकी पॉन्टिंग जैसे मशहूर कप्तान भी इसके खिलाफ आवाज उठा चुके हैं. दूसरी ओर एक ओवर में दो बाउंसर के नियम का हर किसी ने समर्थन किया था और इसे आईपीएल में गेंदबाजों के लिए मददगार बताया जा रहा था. हालांकि पूरे सीजन में इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला और इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण गेंदबाज फिर भी बेअसर दिखा, जिसका नतीजा बड़े-बड़े स्कोर और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के रूप में देखने को मिला था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *