IPL 2025 Auction All Teams Playing 11: किसमें है आईपीएल चैंपियन बनने का दम? देखिए हर टीम की प्लेइंग 11

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन पूरा होने के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजी के स्क्वॉड तैयार हो चुके हैं. जहां सबसे ज्यादा नजरें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर रही, जिन्होंने महंगे खिलाड़ियों के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें कम कीमतों पर खरीदकर हर टीम ने खुद को धार दी है. स्क्वॉड तो तैयार है लेकिन अब हर कोई ये समीकरण भिड़ाने में लगा है कि किस टीम की प्लेइंग इलेवन सबसे दमदार बन सकती है, जो अगले सीजन में आईपीएल का खिताब जीतने का माद्दा रखती है. कुछ मशक्कत करने पर जो प्लेइंग इलेवन तैयार हुई हैं, उससे तो यही लगता है कि पिछले सीजन की सबसे सफल टीमें ही अभी भी मजबूत हैं.
कौन दमदार, कौन कमजोर?
आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स, फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11 अभी भी बाकी सबसे आगे नजर आती हैं. वहीं 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन खिलाड़ियों को खरीदा, जो उसे अपने होम ग्राउंड चेपॉक में सभी 7 मैच जिताने की गारंटी दे सकते हैं. अगर सबसे खराब की बात करें तो इस मामले में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ही बाजी मारती हुई दिख रही है, जबकि बाकी टीमें भी कुछ मोर्चों पर कमजोर दिखती हैं.
हर टीम की बेस्ट प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद/खलील अहमद और मतीषा पथिरणा.
दिल्ली कैपिटल्स
केएल राहुल, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, हैरी ब्रूक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मुकेश कुमार.
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर/प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज.
कोलकाता नाइट राइडर्स
सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और एनरिक नॉर्खिया
लखनऊ सुपर जायंट्स
ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव
मुंबई इंडियंस
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रायन रिकलटन (विकटेकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, नमन धीर, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफार, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
पंजाब किंग्स
प्रभसिमरन सिंह, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहाल वढ़ेरा/यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्षणा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा/रसिख सलाम डार, जॉश हेजलवुड, यश दयाल.
सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जैम्पा और राहुल चाहर.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *