IPL 2025 Player Retention: रोहित शर्मा, ईशान किशन…वो 15 बड़े खिलाड़ी जिन्हें नहीं किया जाएगा रिटेन!
IPL 2025 Player Retention के नियम का ऐलान जल्द होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल टीमों को सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा. इस बार कोई राइट टू मैच कार्ड का नियम नहीं होगा. अगर ऐसा हुआ तो कई टीमों को अपने बड़े खिलाड़ियों से हाथ धोना पड़ेगा. रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी बात ये है कि आईपीएल टीमें सिर्फ 2 विदेशी और 3 भारतीय खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं, ऐसे में सभी 10 टीमों को अपने मैच विनर विदेशी और घरेलू खिलाड़ियों को खोना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो 15 खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीमें शायद रिटेन ना कर पाए
चेन्नई सुपरकिंग्स
अगर सिर्फ 3 घरेलू और 2 विदेशी खिलाड़ियों का नियम लागू हुआ तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम डेवॉन कॉन्वे, शिवम दुबे, दीपक चाहर को रिलीज कर सकती है. क्योंकि चेन्नई की टीम धोनी, ऋतुराज, जडेजा, मथीसा पथिराना, रचिन रवींद्र को रिटेन कर सकती है.
मुंबई इंडियंस
अगर सिर्फ 3 घरेलू और 2 विदेशी खिलाड़ियों का नियम लागू हुआ तो मुंबई इंडियंस सबसे बड़ी मुसीबत में फंसेगी, क्योंकि इस टीम में बड़े खिलाड़ियों की भरमार है. माना जा रहा है कि मुंबई की टीम विदेशी खिलाड़ियों में टिम डेविड और जेराल्ड कोएट्जे को रिटेन कर सकती है. वहीं घरेलू खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ये नाम हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो मुंबई को रोहित शर्मा, ईशान किशन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है क्योंकि माना जा रहा है कि ये टीम यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और संजू सैमसन को रिटेन करेगी. विदेशी खिलाड़ियों में जॉस बटलर और ट्रेंट बोल्ट को वो रिटेन कर सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी इस नियम से मुसीबत में फंस सकती है. हैदराबाद अपने कप्तान पैट कमिंस और एडेन मार्करम को रिलीज कर सकती है क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों में वो हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड को रिटेन करेगी. घरेलू खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी को वो रिटेन कर सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली की टीम घरेलू खिलाड़ियों में पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल को रिटेन कर सकती है, ऐसे में पृथ्वी शॉ की टीम से छुट्टी लगभग तय है. विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर इस टीम से जा सकते हैं. मैगर्क और स्टब्स को दिल्ली की टीम रिटेन कर सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने 2 विदेशी खिलाड़ियों को खो सकती है. फिल सॉल्ट और मिचेल स्टार्क का इस टीम में रहना मुश्किल है क्योंकि केकेआर विदेशी खिलाड़ियों में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन करेगी.
लखनऊ सुपरजायंट्स
लखनऊ सुपरजायंट्स को अपना 2 बड़े विदेशी खिलाड़ी खोने पड़ सकते हैं. ये खिलाड़ी मार्क वुड हैं. लखनऊ की टीम निकोलस पूरन, क्विंटन डिकॉक को रिटेन कर सकती है.
पंजाब किंग्स का क्या होगा
पंजाब किंग्स को रिटेंशन के नियमों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला. विदेशी खिलाड़ियों में ये सैम करन को रिलीज कर सकते हैं. शिखर धवन भी रिलीज किए जा सकते हैं. पंजाब की टीम शशांक सिंह, अर्शदीप और आशुतोष को रिटेन कर सकती है.