IPL Auction : शशांक सिंह की नीलामी में हुई ऐसी गलती, पंजाब किंग्स की टीम में जबरन हुए शामिल
आईपीएल नीलामी के दौरान अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जिस तरह फ्रेंचाइची टीमों ने रुचि दिखाई है, उसके बाद यह कहा जा सकता है कि जो खिलाड़ी अनकैप्ड हैं, यानी नए हैं और जिनका ज्यादा नाम नहीं उनके लिए आईपीएल एक बेहतरीन अवसर हो सकता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह के साथ जो हुआ, वह हैरान करने वाला था.
शशांक सिंह के लिए पंजाब के अलावा किसी टीम ने नहीं लगाई बोली
दरअसल शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने खरीदा है. पंजाब किंग्स के अलावा किसी भी टीम ने शशांक सिंह के लिए बोली नहीं लगाई. शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने 20 के बेस प्राइस पर खरीदा है. शशांक सिंह की नीलामी जब समाप्त हो गई और नीलामीकर्ता दूसरे खिलाड़ी की तरफ बढ़े तो पंजाब किंग्स के खेमे में अफरा-तफरी मच गई, वजह यह था कि पंजाब किंग्स शशांक सिंह को खरीदना नहीं चाहती थी, गलती से उन्होंने शशांक सिंह पर बोली लगा दी. जब नीलामीकर्ता तनय त्यागराजन की तरफ बढ़े तो नेस वाडिया और प्रीति जिंटा ने उन्हें इशारा किया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी और हथौड़ा नीचे आने के बाद कुछ नहीं किया जा सकता है.
पंजाब किंग्स की आपत्ति को सिरे से किया गया खारिज
नीलामी कर्ता मल्लिका सागर ने पंजाब किंग्स की आपत्ति को सिरे से खारिज कर दिया और शशांक सिंह पंजाब किंग्स के खेमे में बिन बुलाए मेहमान की तरह शामिल हो गए. दरअसल आईपीएल 2024 की नीलामी में दो शशांक सिंह थे. एक 32 वर्षीय शशांक सिंह जिन्हें सनराइजर्स ने खराब प्रदर्शं की वजह से रिलीज कर दिया है, वहीं दूसरी ओर 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी शशांक थे जिन्होंने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है. उनका भी बेस प्राइस 20 लाख ही था, जिसकी वजह से पंजाब किंग्स को कंफ्यूजन हुआ.
नीलामी में भी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गलती हुई
ऐसा नहीं है कि आईपीएल की नीलामी में इस तरह की गलती पहली बार हुई है, इससे पहले भी कई बार कई तरह की गलती सामने आ चुकी है. इस बार की नीलामी में भी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गलती हुई थी, उन्हें सुमित कुमार के लिए बोली लगानी थी, लेकिन उन्होंने सुमित वर्मा के लिए बोली लगा दी. हालांकि बाद में सौरव गांगुली ने गलती सुधार ली, चूंकि हथौड़ा नीचे नहीं गया था, इसलिए दिल्ली की गलती सुधार ली गई, लेकिन शशांक सिंह के मामले यह संभव नहीं हुआ.