IPL Final से पहले मैदान में गिरेंगी ‘बिजलियां’, क्लोजिंग सेरेमनी में ‘इमेजिन ड्रैगन्स’ करेंगे परफॉर्म

इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला कल यानी 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबर स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी. इस महामुकाबले से पहले स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम भी होगा. इस क्लोजिंग सेरेमनी में इंटरनेशल पॉप बैंड इमेजिन ड्रैगन्स भी परफॉर्म करने वाला है.
स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें इमेजिन ड्रैगन्स के डैन रेनोल्ड्स खुद फाइनल से पहले परफॉर्म करने की बात कहते दिख रहे हैं. वीडियो में वो विराट कोहली की भी जमकर तारीफ करते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फाइनल में जाने का सपना राजस्थना रॉयल्स ने तोड़ दिया था. बाद में राजस्थान रॉयल्स की टीम भी सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
ट्विटर पर जो प्रोमो सामने आया है, उसमें विराट कोहली की भी झलक दिखाई गई है. प्रोमो में डैन रेनोल्ड्स कहते हैं, “ये वो स्टेज है, जहां हम साथ आते हैं. यही पल है. विराट ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT), वो सभी फैंस के लिए भगवान हैं.” वीडियो में उन्होंने बताया कि भारत का दौरा मेरे पूरे करियर का मुख्य आकर्षण था.

“Virat the GOAT, he’s the God of all fans” – Dan Reynolds
Can you 𝙄𝙈𝘼𝙂𝙄𝙉𝙀? They are ready to light up the night!
From ‘Believer’ to ‘Bones’, get ready to feel ‘Natural’ as we face the ‘Thunder’ at the #IPL finale with @Imaginedragons!
Tune into Cricket Live pic.twitter.com/pne0Yey3dK
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 22, 2024

साल 2023 में भारत में लोलापलूजा म्यूजिक फेस्टिवल का पहला एडिशन हुआ था. इसमें इमेजिन ड्रैगन्स ने भी आकर परफॉर्म किया था. ये फेस्टिवल मुंबई में जनवरी में हुआ था. इमेजिन ड्रैगन्स ने थंडर और बिलिवर जैसे कई सुपरहिट गाने बनाए हैं. इन गानों पर यूट्यूब में अरबों व्यूज़ हैं. दुनियाभर में इमेजिन ड्रैगन्स के कॉनसर्ट में हज़ारों की भीड़ देखी जाती है.
IPL फाइनल पर सबकी निगाहें
इस बार आईपीएल में दो ऐसी टीमों की भिड़ंत होगी जो सालों के बाद फाइनल में जगह बना पाई हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना आखिरी आईपीएल खिताब 2014 में जीता था. तब से टीम अपने तीसरे खिताब का इंतज़ार कर रही हैं. वहीं सनराइजर्स ने अपना पहला और आखिरी खिताब 2016 में जीता था. उसके बाद टीम 2018 में फाइनल में तो पहुंची लेकिन उसे चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *