IPL Match Today, 23 April 2024: आज चेन्नई और लखनऊ के बीच टक्कर, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी
IPL 2024 Today Match CSK vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में फिलहाल लीग स्टेज का खेल जारी है। ऐसे में (23 अप्रेल 2024) को दर्शकों को दो मजबूत टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
आज के मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni), निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) समेत कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर होंगे। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होने वाली है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में होगी वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे होंगे।
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 7 मैच खेले हैं और इसमें से उन्होंने केवल 4 में जीत दर्ज की है। सीएसके ने आरसीबी के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने लगातार जीत का सिलसिला जारी रखा। टीम को अभी तक दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स ने मात दी है। वे इस मैच को जीतकर जीत के ट्रेक पर फिर लौटना चाहेंगे।
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का भी चेन्नई सुपर किंग्स जैसा ही हाल है। टीम ने 7 मैच खेले हैं इसमें से उन्होंने 4 मैचों में जीत दर्ज की है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन मैच जीते थे। लेकिन उन्हें इसके बाद दिल्ली और कोलकाता से लगातार दो हार मिली। हालांकि लखनऊ ने पिछले मैच में सीएसके को हरा दिया था। ऐसे में वे इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।
चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिज्वी।