IPL: ना डिविलियर्स, ना गेल.. . इस खिलाड़ी के सामने उड़ जाती थी कप्तान गौतम गंभीर की नींद
मुंबई: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार खिताब दिलाने वाले कप्तान और टीम के मौजूदा गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गंभीर को एक मजबूत खिलाड़ी और गंभीर कप्तान माना जाता है जो किसी से टकराने से नहीं डरता।
ऐसे में उन्होंने बताया है कि एक खिलाड़ी ऐसा है जो आईपीएल में कप्तान के रूप में उनकी रातों की नींद उड़ा देता था।
रोहित शर्मा ने उड़ाई मेरी रातों की नींद
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, मेरे लिए मेरे पूरे आईपीएल करियर में कप्तान के रूप में सिर्फ एक खिलाड़ी ने मेरी रातों की नींद उड़ाई है। आईपीएल में एकमात्र खिलाड़ी है जिसने मुझे डर लगा है और वो हैं रोहित शर्मा। एक ही खिलाड़ी ने मुझे स्लीपलेस नाइट दी है, ना क्रिस गेल, ना एबी डिविलियर्स केवल रोहित शर्मा। रोहित शर्मा के लिए मुझे ए, बी और यहां तक की सी प्लान भी तैयार करना पड़ता था। अगर रोहित ने अपनी लय हासिल कर ली तो मुझे नहीं लगता है कि कोई उन्हें रोक नहीं सकता है।
एक ओवर में 30 रन भी बना सकते हैं रोहित
गंभीर ने आगे कहा, मैंने आईपीएल में रोहि त शर्मा के अलावा और किसी के लिए कोई योजना नहीं बनाई। कई बार ऐसे मौके आए जब मैंने खिलाड़ियों के विजुअल देखे तो प्लान ए काफी होता था। लेकिन रोहित शर्मा को लेकर एक रात पहले मुझे सोचना पड़ता था कि अगर ये नहीं चला तो मुझे वो करना पड़ेगा। अगर वो भी नहीं चला तो अलग योजना बनानी पड़ेगी। सुनील ने अपने चार ओवर कर लिए तो बाकी के 16 ओवर कौन फेंकेगा। अगर सुनील के ओवर खत्म हो गए हैं और रोहित मैदान पर हैं तो वो एक ओवर में 30 रन भी बना सकते हैं। मुझे बतौर कप्तान उनके खिलाफ डर लगता था।