IPO आने से पहले आप भी माधुरी दीक्षित की तरह स्विगी में कर सकते हैं निवेश, ये है तरीका

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी इस साल दिसंबर तक अपना आईपीओ बाजार में ला सकती है. आईपीओ लाने से पहले ही कई बड़े इंवेस्टर इसमें पैसा लगान शुरू कर चुके हैं. इस कड़ी में माधुरी दीक्षित ने भी पैसा लगाया है. मनी कंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि माधुरी दीक्षित ने 345 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से यह डील की है. बॉलीवुड की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित ने यह सौदा इनोव8 (Innov8) के फाउंडर रितेश मालिक के साथ मिलकर सेकेंडरी मार्केट से इंवेस्ट किया है. इनोव8 एक को-वर्किंग स्पेस कंपनी है, जिसे बाद में ओयो ने खरीद लिया था. माधुरी दीक्षित और रितेश मालिक ने करीब 3 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं. इन दोनों ने अपने-अपने 1.5 करोड़ रुपए लगाए हैं.
ये कंपनियां दे रही मौका
अब अगर आपके दिमाग में भी ये सवाल आ रहा है कि क्या रिटेल निवेशकों के लिए भी ऐसा निवेश संभव है, तो ये स्टोरी आपके लिए है. कुछ ब्रोकरेज फर्म ऐसे हैं, जो NSDL और CDSL की मदद से अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर को खरीदने का मौका देते हैं, जिसमें शेयर्सकार्ट, प्रीसाइज और स्टॉकीफाई जैसी कंपनियां हैं. अगर कोई इसमें निवेश करना चाहता है तो उसे एक फिक्स मिनिमम अमाउंट देना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: नहीं सुधर रहे मालदीव के हालात, पाई-पाई का हुआ मोहताज तो मदद के लिए भारत ने बढ़ाया हाथ
ऐसे खरीद सकते हैं अनलिस्टेड शेयर
इसके लिए काफी सिंपल प्रोसेस होता है. आप शेयर्सकार्ट, प्रीसाइज और स्टॉकीफाई में से किसी एक कंपनी के वेबाइट पर जाकर निवेश कर सकते हैं. सबसे पहले आपको अपना ब्रोकर सेलेक्ट करना होगा. फिर उसके वेबसाइट पर जाकर आईडी क्रिएट करनी होगी. उसके बाद आप निवेश कर सकेंगे. अभी प्रीसाइज प्लेटफॉर्म पर स्विगी में 11 हजार के निवेश के साथ अनलिस्टेड शेयर खरीदा सकता है. अनलिस्टेड जोन डॉट कॉम के मुताबिक, स्विगी का अनलिस्टेड शेयर 385 रुपए पर ट्रेड हो रहा है. बता दें कि अभी कंपनी का मार्केट कैप 92 हजार करोड़ रुपए है. इसका लॉट साइज 1401 शेयर का है.
ये भी पढ़ें: सीमेंट इंडस्ट्री का किंग बनने जा रहा अडानी ग्रुप, अब इस बड़ी कंपनी को खरीदने की है तैयारी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *