IPO की बरसात ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, निवेशकों को दे रहा कमाई का बंपर मौका

भारतीय शेयर बाजार में कल यानी सोमवार को 2 बड़ी घटनाएं हुईं. एक तो Bajaj Housing Finance के आईपीओ की ओपनिंग हुई, दूसरा Shree Tirupati Balajee Agro Trading के आईपीओ की क्लोजिंग, इन दोनों ही कंपनी के IPO ने कल एक रिकॉर्ड बनाया. बजाज का आईपीओ खुलने के बाद सिर्फ 4 घंटे में सब्क्राइब हो गया. वहीं तिरुपति बालाजी एग्रो का आईपीओ 124 गुना ओवर सब्सक्राइब होकर बंद हुआ. लेकिन ये दोनों ही आईपीओ एक और रिकॉर्ड के साक्षी बने, जो 14 साल पुराने एक रिकॉर्ड को तोड़ने वाला है.
जी हां, सितंबर के महीने में इस बार 15 से ज्यादा आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं. ये एक ही महीने में सबसे ज्यादा आईपीओ लॉन्च करने के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हैं. सितंबर 2010 ही वो महीना है, जब देश में उस दौरान 15 कंपनियों ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था.
इस महीने के आईपीओ
इस महीने की शुरुआत से ही आईपीओ लॉन्च होने का सिलसिला जारी है. अब तक गाला प्रीसिजन इंजीनियरिंग, श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी, बाजार स्टाइल रिटेल, इको मोबिलिटी , बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस लिमिटेड, टॉलिन्स टायर्स और पी. एन. गाडगिल ज्वैलर्स जैसी कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हो चुके हैं. जबकि एफकॉन इंफ्रा, नीवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस, नॉदर्न आर्क, वेस्टर्न कैरियर, आर्केड डेवलपर्स, शिवालिक इंजीनियरिंग, गरुड़ कंस्ट्रक्शन, मानबा फाइनेंस और डिफ्यूजन इंजीनियरिंग जैसी कंपनियों के आईपीओ कतार में हैं.
दे रहे कमाई का मौका
इन आईपीओ का ओवर सब्सक्राइब होना जहां इस बात की ओर इशारा करता है कि मार्केट में आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच गुड सेंटीमेंट बना हुआ है. वहीं इनमें से कई कंपनियों के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) प्राइस इस बात की ओर ध्यान दिलाता है कि ये इंवेस्टर्स को कमाई का भरपूर मौका दे रहे हैं. बजाज हाउसिंग फाइनेंस जैसी कंपनी के शेयर का जीएमपी 85 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 130 रुपए तक पहुंच चुका है. वहीं तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग के शेयर का जीएमपी भी 60 प्रतिशत की ग्रोथ को दिखा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *