IPO लाने से पहले स्विगी ने दिया जबरदस्त गिफ्ट, किया ये बड़ा ऐलान
आईपीओ लाने से पहले फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने आम लोगों को जबरदस्त फेस्टिव गिफ्ट दिया है. ये गिफ्ट एक सर्विस के रूप में है. स्विगी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए 10 मिनट में फूड और पेय पदार्थ की सप्लाई करने वाली बोल्ट सर्विस शुरू करने का ऐलान किया. अपना आईपीओ लाने वाली स्विगी की ये सर्विस को कुछ आधा दर्जन शहरों में पहले से ही चल रही है. आने वाले दिनों इसे दूसरे शहरों में लॉन्च किया जाएगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर स्विगी ने किस तरह का ऐलान किया है.
इन शहरों में चल रही है सर्विस
फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी की ये सर्विस छह प्रमुख शहरों- हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में प्रमुख स्थानों पर पहले से ही परिचालन में है. आने वाले कुछ सप्ताह में इसे और जिलों में लाया जाएगा. बोल्ट उपभोक्ता के दो किलोमीटर के दायरे में चुनिंदा रेस्तराओं से इंस्टैंट फूड डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस प्रोवाइड करता है. स्विगी ने कहा कि आने वाले हफ्तों में यह सेवा और क्षेत्रों में भी लाई जाएगी. बोल्ट के तहत बर्गर, गर्म पेय पदार्थ, ठंडे पेय पदार्थ, नाश्ते के सामान और बिरयानी जैसे लोकप्रिय व्यंजन पेश किए जाते हैं, जिन्हें बनाने में कम-से-कम समय लगता है.
किनपर रहेगा फोकस
स्विगी ने कहा कि यह आइसक्रीम, मिठाई और स्नैक्स जैसे पैकिंग के लिए तैयार व्यंजनों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी. जिसका प्रमुख कारण फेस्टिव सीजन है. कंपनी ने बताया कि विशेष रूप से, डिलीवरी पार्टनर (आपूर्ति भागीदारों) को बोल्ट और रेगुलर ऑर्डर के बीच अंतर के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है. इसका मतलब है कि डिलीवरी समय के आधार पर उन्हें न तो दंडित किया जाता है और न ही प्रोत्साहन दिया जाता है. स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित कपूर ने कहा कि बोल्ट बेजोड़ सुविधा प्रदान करने के हमारे मिशन में अगली पेशकश है. दस साल पहले, स्विगी ने औसत वेटिंग टाइम को 30 मिनट तक कम करके फूड डिलिवरी में क्रांति ला दी थी. अब हम इसमें और कमी ला रहे हैं.
स्विगी आईपीओ
स्विगी आईपीओ में जहां 185,286,265 शेयरों का ओएफएस और 3,750 करोड़ रुपए के नए शेयर शामिल होंगे. आईपीओ योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी), एंकर निवेशकों और म्यूचुअल फंड सहित विभिन्न क्षेत्रों को पूरा करेगा. एनआईआई के पास भी अवसर होंगे, जिसमें एक तिहाई आवंटन 2 लाख से 10 लाख रुपए के बीच आवेदन करने वाले बोलीदाताओं के लिए आरक्षित होगा, और बाकी ₹10 लाख से अधिक के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा. इसके अलावा रिटेल के हिस्से में भी काफी शेयर होंगे. स्विगी का आईपीओ एक्सेल, प्रोसस और टेनसेंट सहित शुरुआती निवेशकों को अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने की अनुमति देगा, जिससे संभावित रूप से पर्याप्त रिटर्न मिलेगा. अपोलेटो, कोट्यू, डीएसटी यूरो एशिया, इंस्पायर्ड एलीट इन्वेस्टमेंट्स और नॉरवेस्ट जैसे अन्य प्रमुख समर्थकों से भी अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने की उम्मीद है, जिससे कुछ शुरुआती निवेशकों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा.