IPO से पहले Oyo ने दिखाया जलवा, पहली बार कमाया मुनाफा, वो भी पूरे 229 करोड़

फेमस टूरिस्ट स्पॉट से लेकर तीर्थ स्थानों के गली मोहल्लों में बने छोटे-छोटे बजट होटलों को जोड़कर Oyo आज दुनिया की सबसे बड़ी होटल चेन बन चुकी है. रितेश अग्रवाल की इस स्टार्टअप कंपनी ने अपने परिणामों का ऐलान किया है और पहली बार कंपनी ने मुनाफा कमाया है. कंपनी का लाभ 2023-24 में 229 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी ने अपने मुनाफे में आने की घोषणा ऐसे समय में की है, जब वह बहुत जल्द आईपीओ लाकर शेयर बाजार में एंट्री लेने जा रही है.
कंपनी का रिजल्ट उसके अनुमान से बेहतर रहा है. उसे 2023-24 में 100 करोड़ रुपए के प्रॉफिट की उम्मीद थी. कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने भी इस मौके पर कंपनी के रिजल्ट को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक बयान में कहा, ”पिछले कुछ वर्षों में मैंने जो सबसे बड़ी सीख ली है, वह है बातें कम करना और काम ज्यादा करना. हमारे ऑडिट किए गए परिणाम बोर्ड की मंजूरी के बाद पब्लिक किए गए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 229 करोड़ रुपए रहा है, ये मेरे पहले के अनुमान 100 करोड़ रुपए से अधिक है.”
इनकम भी बढ़ी 215 प्रतिशत
ओयो की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक उसकी टैक्स देने से पहले की टोटल इनकम 2023-24 में 215 प्रतिशत बढ़कर करीब 877 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. ये वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 277 करोड़ रुपए थी. इस दौरान कंपनी की लागत भी करीब 13 प्रतिशत घटी है और ये महज 4,500 करोड़ रुपए रही है. वित्त वर्ष 2022-23 में ये लागत करीब 5,207 करोड़ रुपए थी.
वित्त वर्ष 2023-24 में ओयो ने कई नए होटल्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है. इतना ही नहीं उसका बिजनेस परफॉर्मेंस भी बेहतर हुआ है. ट्रैवल में इजाफा होने से उसकी डिमांड बढ़ी है. इन सभी फैक्टर्स की वजह से ओयो को जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है.
विदेशों में बढ़ा रही कारोबार
ओयो का नेटवर्क पहले ही दुनिया में बजट होटल्स का सबसे बड़े नेटवर्क है. कंपनी ने हाल में फ्रांस की केएंडजे कंसल्टिंग का अधिग्रहण किया है. ये कंपनी यूरोप में प्रीमियम रेंटल होम कंपनी ‘Checkmyguest Group’ को ऑपरेट करती है.ओयो ने ये सौदा शेयर स्वैपिंग के जरिए पूरा किया है.
आने वाला है Oyo IPO
ओयो ने करीब 2 साल पहले अपना आईपीओ लाने का ऐलान किया था. लेकिन कंपनी ने मार्केट की हालातों को देखते हुए इसे अभी तक लॉन्च नहीं किया है. ओयो का आईपीओ इसी साल आने की उम्मीद है, इसका साइज 8,430 करोड़ रुपए का हो सकता है. इसमें 7,000 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा और 1,430 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल आने की उम्मीद है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *