32 रुपये पर आया IPO, 2 महीने में ही 150 रुपये के पार पहुंचे सरकारी कंपनी के शेयर
कमजोर बाजार में भी सरकारी कंपनी इरेडा के शेयर दहाड़ रहे हैं। इरेडा के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 156.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है।
इरेडा का आईपीओ 2 महीने पहले ही 32 रुपये के दाम पर आया था और अब कंपनी के शेयर 150 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 49.99 रुपये है।
इश्यू प्राइस से कंपनी के शेयरों में 350% से ज्यादा तेजी
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) का आईपीओ 30 से 32 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था। कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को खुला था और यह 23 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में इरेडा के शेयर 32 रुपये के दाम पर अलॉट हुए थे।
सरकारी कंपनी के शेयर 23 जनवरी 2024 को 156.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। इश्यू प्राइस से इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी के शेयरों में 350 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।