खुलने से पहले IPO ने जुटाए ₹448 करोड़, GMP ₹100, आज से दांव लगा पाएंगे निवेशक
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ आज से निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। हालांकि, इससे पहले यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए कल यानी 8 जनवरी 2024 को ओपन था। इस दौरान कंपनी ने 448 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाने में सफल रही। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन की तरफ से 331 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,35,27,190 शेयर अलॉट किए थे।
एंकर निवेशकों को अलॉट किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड 26 फरवरी 2024 है। वहीं, बाकि 50 प्रतिशत का लॉक इन पीरियड 28 मई 2024 है।
क्या है प्राइस बैंड (Jyoti CNC Automation IPO GMP Today)
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ का प्राइस बैंड 315 रुपये से 331 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 11 जनवरी तक ओपन रहेगा। इस प्राइस आईपीओ का लॉट साइज 45 शेयरों का रखा गया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,895 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा।
कर्मचारियों को 15 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाती है।
ग्रे मार्केट में कैसा है प्रदर्शन
ज्योति सीएनसी आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रदर्शन शानदार है। यह आईपीओ आज 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही स्थिति लिस्टिंग तक रही तो कंपनी शेयर बाजार में पहले दिन ही योग्य निवेशकों को 30 प्रतिशत का फायदा दे सकती है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होनी है।
कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर दांव लगा सकता है। बता दें, आईपीओ का अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा ही खुदरा निवेशकों को दिया जा सकता है।