11 जनवरी को ओपन होगा IPO, GMP ने काटा गदर, भाव 66 रुपये

11 जनवरी को ओपन होगा IPO, GMP ने काटा गदर, भाव 66 रुपये

न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ 11 जनवरी को ओपन होगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने का मौका 15 जनवरी 2024 तक रहेगा। न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 62 रुपये से 66 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि अभी ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है। उम्मीद है कि दांव लगाने वाले इन्वेस्टर्स को 50 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।

क्या है लॉट साइज (New Swan IPO)

कंपनी ने आईपीओ के लिए 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से एक रिटेल निवशक को कम से कम 1,32,000 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा। कोई भी खुदरा निवेशक अधिक से अधिक एक ही लॉट पर दांव लगा सकता है। बता दें, आईपीओ में रिटेल निवेशकों को इश्यू का कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।

जीएमपी में गदर (New Swan GMP Today)

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 33 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर लिस्टिंग के दौरान ग्रे मार्केट का रिस्पॉस ऐसा ही बना रहा तो शेयर बाजार में कंपनी पहले दिन ही योग्य निवेशकों को 50 प्रतिशत का रिटर्न दे सकती है। बता दें, आज के जीएमपी के अनुसार कंपनी 99 रुपये पर लिस्ट हो सकती है।

न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों शेयर 16 जनवरी 2024 को अलॉट किया जाएगा। कंपनी की बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग 18 जनवरी 2024 को होगी। बता दें, आईपीओ का साइज 33.11 करोड़ का है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *