अगले हफ्ते दस्तक दे रहे हैं 3 कंपनियों के IPO, कीमत ज्यादा नहीं, डीटेल्स

अगले हफ्ते दस्तक दे रहे हैं 3 कंपनियों के IPO, कीमत ज्यादा नहीं, डीटेल्स

आईपीओ (IPO News Updates) के लिहाज से 2023 का साल काफी व्यस्त रहा। इस साल भी कई कंपनियों का आईपीओ आ रहा है। चुनाव से पहले निवेशक काफी व्यस्त रहने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 28 कंपनियों को आईपीओ लाने की इजाजत मिल गई है। ये कंपनियां मिलकर कुल 30,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेंगी। बता दें, अगले हफ्ते 3 कंपनियों का आईपीओ आ रहा है।

ज्योति सीएनसी (Jyoti CNC IPO)

निवेशक इस आईपीओ पर 9 जनवरी से 11 जनवरी तक दांव लगा पाएंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 315 रुपये से 331 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के आईपीओ का साइज 1000 करोड़ रुपये का है। अगर आप इस आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो बता दें कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 15 करोड़ रुपये रहा था। जबकि एक साल पहले कंपनी को 48 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

आईबीएल फाइनेंस (IBL Finance IPO)

यह एसएमई आईपीओ 9 जनवरी को दस्तक देगा। निवेशकों के पास 11 जनवरी तक इस आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने 51 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड सेट किया है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी पर आधारित होगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 34.3 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी।

न्यू स्वान (New Swan IPO)

यह आईपीओ 11 जनवरी से 15 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 62 रुपये से 66 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस इश्यू का साइज 33 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 50.16 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, आईपीओ से इकट्ठा किए पैसे का उपयोग कंपनी कर्च चुकाने आदि कामों के लिए करेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *