iQOO Z9 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानिए कीमत और फीचर्स
iQOO ने अपना नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है, जो मिड रेंज बजट में आता है. कंपनी ने Z सीरीज का नया डिवाइस iQOO Z9 5G लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. वहीं रियर साइड में 50MP का मेन लेंस मिलता है.
स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आता है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी ब्रांड ने दिया है. हालांकि, लुक के मामले में फोन थोड़ा अटपटा लगता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
कितनी है कीमत?
iQOO Z9 5G को कंपनी ने दो कलर- ग्रेफाइन ब्लू और ब्रश्ड ग्रीन में पेश किया है. स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है. वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है.
स्मार्टफोन Amazon.in और iQOO.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Amazon Prime यूजर्स के लिए ये डिवाइस 13 मार्च को उपलब्ध होगा, जबकि दूसरे यूजर्स इसे 14 मार्च से एक्सेस कर पाएंगे. लॉन्च ऑफर की बात करें, तो इस पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI Bank और HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है.