iQoo Z9 5G आया गीकबेंच पर नजर, MediaTek Dimensity 7200 SoC और 8GB RAM से होगा लैस
iQoo Z9 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। कथित स्मार्टफोन पहले कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चला था। पहले आई लीक में iQoo Z9 मॉडल के डिजाइन रेंडर का भी सुझाव मिला है, एक iQoo Z9 और एक iQoo Z9x मॉडल हो सकता है। आगामी स्मार्टफोन, iQoo Z8 और iQoo Z8x की जगह लेंगे, जिन्हें अगस्त 2023 में चीन में लॉन्च किया गया था। इस बीच आईक्यू 22 फरवरी को भारत में iQoo Neo 9 Pro लॉन्च करने की भी तैयारी कर रहा है। यहां हम आपको iQoo Z9 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
iQoo Z9 5G को मॉडल नंबर I2302 के साथ गीकबेंच पर देखा गया था। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन MediaTek Dimensity 7200 SoC से लैस हो सकता है। वहीं पिछली लीक में सुझाव दिया गया था कि स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC से लैस हो सकता है। गीकबेंच 6 पर ‘k6886v1_64’ कोडनेम वाले चिपसेट के साथ iQoo Z9 5G ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1186 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2683 स्कोर हासिल किया। कहा जाता है कि लिस्टेड मॉडल में 8GB RAM है और यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OS पर काम करता है। पिछली एक लीक में यह भी दावा किया गया था कि स्मार्टफोन 1.5K OLED डिस्प्ले और 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है।
iQoo Z9 5G को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) डाटाबेस पर भी देखा गया था, जिससे भारत में लॉन्च होन का सुझाव मिला था। स्मार्टफोन की ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग में यह भी दावा किया गया है कि यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेगा। iQoo Z9 सीरीज के लीक हुए डिजाइन रेंडर दो मॉडल नजर आते हैं जो कि iQoo Z9 और iQoo Z9x हैं। ये स्मार्टफोन टेक्सचर्ड, ग्रेडिएंट लाइट ब्लू बैक पैनल के साथ आते हैं। एक सर्कुलर ड्यूल रियर कैमरा यूनिट के साथ है और दूसरे में सर्कुलर शेप कैमरा मॉड्यूल है।