iQoo Z9 5G में होगी 5,000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 7200 SoC

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQoo का Z9 5G अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह पिछले वर्ष पेश किए गए iQoo Z7 5G की जगह ले सकता है। इससे पहले Vivo के इस सब-ब्रांड ने इस स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है। इसमें AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7200 SoC दिया जाएगा।

ई-कॉमर्स साइट Amazon और iQoo ने इस स्मार्टफोन के लिए अपनी वेबसाइट्स पर माइक्रोसाइट बनाई हैं। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए जाएंगे। यह ग्रीन कलर में दिख रहा है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 कैमरा होगा। इसमें MediaTek Dimensity 7200 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। इसकी बैटरी 5,000 mAh की होगी। इस स्मार्टफोन को देश में 12 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। पिछले वर्ष कंपनी ने iQoo Z7 5G को पेश किया था। इसके 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 18,999 रुपये था।

कंपनी के Z7 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स और दो कलर्स में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 6 GB of RAM + 128 GB स्टोरेज और 8 GB of RAM + 128 GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यह नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट जैसे दो कलर्स में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके साथ तीन वर्ष के मासिक सिक्योरिटी अपडेट्स और दो वर्ष के एंड्रॉयड अपडेट्स उपलब्ध कराने की जानकारी दी थी।

डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.38 इंच फुल HD+ (2400 x 1080) रिजॉल्यूशन AMOLED डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 आउट ऑफ द बॉक्स दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 920 SoC है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के टॉप पर एक सेंट्रल होल पंच कटआउट में दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 128 GB की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई, ब्लूटूथ, GPS, 3.5 mm का ऑडियो जैक और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *