Ira-Nupur Reception: अकेले पहुंचे रणबीर-कैटरीना, नई नवेली दुल्हन संग आए रणदीप
आयरा खान और नुपुर शिखरे के रिसेप्शन में कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, धर्मेंद्र, दिलीप जोशी अपनी अपनी पत्नी के साथ, साक्षी तंवर, शहनाज गिल, रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोनाली बेंद्रे, जया बच्चन, ईशा देओल, श्वेता बच्चन नंदा, कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ पहुंचे.
नुपुर शिखरे और आयरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में कैटरीना कैफ अकेले ही पहुंची. उनके साथ पति विक्की कौशल नहीं दिखाई दिए. कैटरीना ने रिसेप्शन के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट को चुना वह में इसमें खूबसूरत दिखीं.
रणबीर कपूर भी आयरा-नुपुर के रिसेप्शन में अकेले ही पहुंचे. उनके साथ न तो पत्नी आलिया भट्ट दिखीं और न ही बेटी राहा. रणबीर ने सोलो फोटो के लिए पोज दिए.
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान की मां का किरदार निभाने वाली मोना सिंह भी आयरा-नुपुर को आशीर्वाद देने पहुंची. साड़ी लुक में वह खूबसूरत दिखीं.
कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ नुपुर-आयरा को आशीर्वाद देने पहुंचे. गिन्नी और कपिल ने पैपराजी को साथ में फोटो के लिए पोज दिए.