Iran Israel War: 15 भारतीय कंपनियां करती हैं इजराइल में कारोबार, ईरानी हमले के बाद शेयरों पर रखें नजर

: ईरान ने शनिवार को विस्फोटक ड्रोन और मिसाइलों के साथ इजराइल पर अपना पहला सीधा हमला किया, जिससे खाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा और शांति के लिए खतरा पैदा हो गया है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि बीते कुछ वर्षों, खासकर हाल के हफ्तों में, इजरायल ईरान के सीधे हमले के लिए तैयारी कर रहा है। नेतन्याहू ने कहा कि हमारा डिफेंसिव सिस्टम तैनात है, हम डिफेंसिव और अटैकिंग दोनों तरह की किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इजराइल मजबूत है। आईडीएफ (इजराइल डिफेंस फोर्स) मजबूत है। जनता मजबूत है। मगर ईरान-इजराइल की सीधी जंग का दुनिया भर के शेयर बाजारों पर असर पड़ने की संभावना है। वहीं 15 भारतीय कंपनियां ऐसी हैं, जो इजराइल में मौजूद हैं या वहां की कंपनियों के साथ मिलकर कारोबार करती हैं। इन कंपनियों के शेयर भी फोकस में रहेंगे।

ये हैं वे कंपनियां

  • अडानी पोर्ट्स : मौजूदा शेयर भाव 1,343.65 रुपये
  • सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज : मौजूदा शेयर भाव 1,539.65 रुपये
  • एनएमडीसी लिमिटेड : मौजूदा शेयर भाव 238.25 रुपये
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज : मौजूदा शेयर भाव 4,000.30 रुपये
  • विप्रो लिमिटेड : मौजूदा शेयर भाव 470.90 रुपये
  • टेक महिंद्रा लिमिटेड : मौजूदा शेयर भाव 1,242.25 रुपये
  • इंफोसिस लिमिटेड : मौजूदा शेयर भाव 1,485.05 रुपये
  • लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड : मौजूदा शेयर भाव 3,678.20 रुपये
  • भारतीय स्टेट बैंक : मौजूदा शेयर भाव 766.75 रुपये
  • इरकॉन इंटरनेशनल : मौजूदा शेयर भाव 226.30 रुपये
  • ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड : मौजूदा शेयर भाव 373.60 रुपये
  • रेल विकास निगम लिमिटेड : मौजूदा शेयर भाव 260 रुपये
  • ल्यूपिन लिमिटेड : मौजूदा शेयर भाव 1,624.65 रुपये
  • डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज : मौजूदा शेयर भाव 6,097.85 रुपये

आगे बरकरार रहेगी अनिश्चितता

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार इन्फोमेरिक्स रेटिंग्स के चीफ इकोनॉमिस्ट मनोरंजन शर्मा के मुताबिक ईरान ने इजरायल पर 300 मिसाइलें दागीं। इनमें से अधिकतर मिसाइलों को इजराइल ने निष्क्रिय कर दिया था। शर्मा के अनुसार, यह बड़ा हमला इजरायल-हमास टकराव में एक और फ्लैशप्वाइंट है।
आगे चलकर, तेजी से बिगड़ रही स्थिति में अमेरिकी सरकार की स्थिति एक प्रमुख फैक्टर हो सकती है। उनके मुताबिक आने वाला समय अनिश्चित और कठिन दिन लाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *