Irani Cup: श्रेयस अय्यर बुरी तरह फेल, 2 हफ्ते पहले थे जिसके कप्तान, अब उसने ही पहुंचाया तगड़ा नुकसान
टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों की जगह को लेकर लगातार सवाल-जवाब हो रहे हैं. कभी सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने जाने पर बवाल होता है, तो अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में सेलेक्ट ही नहीं करने पर सेलेक्शन कमेटी पर फैंस टूट पड़ते हैं. वहीं केएल राहुल को बार-बार मौके दिए जाने पर भी नाखुशी जाहिर की जाती है. इन सबके बीच श्रेयस अय्यर भी हैं, जिनको टीम से ड्रॉप करने के फैसले से ज्यादातर फैंस सहमत थे और अब अय्यर अपने प्रदर्शन से बार-बार उस फैसले को सही ठहरा रहे हैं. दलीप ट्रॉफी में एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे अय्यर अब ईरानी कप में भी कुछ खास नहीं कर सके. रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ दूसरी पारी में मुंबई का ये बल्लेबाज सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गया.
लखनऊ में खेले जा रहे ईरानी कप के इस मुकाबले की पहली पारी में अर्धशतक लगाया था लेकिन पिछली कई पारियों की तरह एक बार फिर वो अर्धशतक को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. इससे पहले दलीप ट्रॉफी में भी उनका यही हाल था, जहां अच्छी शुरुआत के बावजूद वो विकेट गंवा रहे थे, जिसके चलते बीसीसीआई के अंदर भी उनके रवैये को लेकर नाराजगी की खबरें आई थीं. अय्यर को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही ड्रॉप कर दिया गया था और फिर हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी उनको नहीं चुना गया था.
ऐसे में टेस्ट टीम में वापसी का दावा ठोकने के लिए श्रेयस अय्यर के पास बस यही जरिया है कि वो घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाएं, जैसा कि सरफराज खान करते रहे हैं लेकिन अय्यर बिल्कुल इसके उलट ही जा रहे हैं. ईरानी कप की पहली पारी में उन्होंने तेजी से 53 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में वो इस स्कोर के आस-पास भी नहीं पहुंच पाए. मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में जब मुंबई ने 106 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे तब अय्यर के पास टीम को संभालने और बड़ा स्कोर बनाने का मौका था लेकिन वो इसमें नाकाम रहे. सिर्फ 8 रन के स्कोर पर उन्हें स्पिनर सारांश जैन ने बोल्ड कर दिया.
मजेदार बात ये है कि ईरानी कप से करीब 2 हफ्ते पहले खेली गई दलीप ट्रॉफी में सारांश जैन इंडिया डी टीम का हिस्सा थे, जिसकी कप्तानी अय्यर ही कर रहे थे. हालांकि, वो 3 मैच में सिर्फ 7 विकेट ही ले सके थे. अब अपने पूर्व कप्तान की टीम के खिलाफ ही सारांश ने कहर बरपाया और दूसरी पारी में 4 विकेट झटक लिए. मध्य प्रदेश के इस ऑफ स्पिनर ने अय्यर के अलावा विस्फोटक बैटिंग कर रहे पृथ्वी शॉ पर भी लगाम लगाई और 76 के स्कोर पर उन्हें आउट किया. इसके अलावा उन्होंने आयुष म्हात्रे और शम्स मुलानी के विकेट भी चटकाए, जिसके चलते मुंबई का स्कोर सिर्फ 125 रन पर 6 विकेट हो गया था.